Vidisha. मध्यप्रदेश में छोटे मासूम बच्चे सुरक्षित नहीं है। सड़कों पर उन्हें आवारा खूंखार कुत्ते ही निशाना बना रहे हैं। इससे बदतर स्थिति और क्या होगी। विदिशा में खूंखार कुत्तों का आतंक इस कदर है कि छोटे मासूम बच्चों की जान को खतरा है। नंदवाना मोहल्ले में एक बच्ची पर Street dog ने हमला कर दिया। उसके पैर को अपने मुंह में पकड़कर बुरी तरह पकड़कर काट दिया। आसपास के लोगों ने कुत्ते को मारा जिसके बाद उसने मासूम का पैर छोड़ा और भाग गया। बच्ची गंभीर रूप से घायल है, उसके पैर में गहरे घाव हो गए हैं।
मासूम पर हिंसक कुत्ते का कहर #विदिशा के नंदवाना मोहल्ले में मासूम बच्ची पर किया हमला, बच्ची गंभीर रूप से घायल। @JansamparkMP #vidisha @ProVidisha #vairalvideo @OfficeofSSC@KanoongoPriyank @Manekagandhibjp pic.twitter.com/NylwWwSgEB
— TheSootr (@TheSootr) April 16, 2022
आइसक्रीम लेने गई थी आर्या
नंदवाना के रहवासी मिलन अग्रवाल की 5 साल की बेटी आइसक्रीम लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। बताया जा रहा है कि ये घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। आर्या के साथ दो बच्चे भी थे। आर्या सबसे पीछे चल रही थी। अचानक एक आवारा कुत्ता बच्चों का पीछा करने लगा। कुत्ता बच्चों के ऊपर लपका, सबसे पीछे चल रही आर्या उसकी पकड़ में आ गई। कुत्ते ने आर्या का पैर पकड़ उसे जमीन पर गिरा दिया और जांघ में काट लिया। कुत्ता पैर को मुंह में दबाकर नोंचने लगा। तभी पास खड़े व्यक्ति ने बैग मारकर कुत्ते को भगाया।
नगर पालिका नहीं कर रही कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों और सांड को लेकर नगर पालिका से शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की हुई। शहर में 2 दिन में 54 से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा है। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
भोपाल के बागसेवनियां में भी हुई थी घटना
मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों का मासूमों पर हमला करना कोई नई बात नहीं है। ऐसा पहले भी हो चुका है। कुछ महीनों पहले भोपाल के बागसेवनियां में एक बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया था। हमले का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था। सीएम शिवराज ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे कि ऐसी घटना मध्यप्रदेश में दोबारा न हो। इसके बाद नगर निगम का अमला फौरन एक्टिव हुआ था और इलाके के सारे आवारा कुत्तों को पकड़ा था। लेकिन अब मध्यप्रदेश में एक और मासूम आवारा कुत्ते के हमले से घायल हो गई है।
देखिए किस तरह आदमखोर हो रहे राजधानी में आवारा कुत्ते.
भोपाल के बागसेवनिया इलाके की अंजलि विहार कॉलोनी में चार साल की बच्ची को कुत्तों ने घेरकर गंभीर रूप से किया घायल। @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BMCBhopal @CollectorBhopal @bhopalcomm @bhupendrasingho @PetaIndia pic.twitter.com/ZqHQykArei
— TheSootr (@TheSootr) January 1, 2022