KHARGONE: नकली घी तेल निर्माता पर सख्त कार्रवाई, लग सकती है रासुका, कलेक्टर ने चेताया, कई स्थानों पर छापेमारी

author-image
Fareed Shekh
एडिट
New Update
KHARGONE: नकली घी तेल निर्माता पर सख्त कार्रवाई, लग सकती है रासुका,  कलेक्टर ने चेताया, कई स्थानों पर छापेमारी

 Khargone. जिले में पिछले कुछ समय से अवैध कारोबारों पर लगाम लगाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। खासतौर पर जिले में नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चल रहा है। शिकायत के बाद कलेक्टर नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रैकी करवा रहे थे। खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम अपने सख्त लहजे के लिए जाने जाते है लेकिन यह सख्त लहजा अवैध गतिविधियों से जुड़े उन लोगों के प्रति है जो आमजन की जान से खिलवाड़ करते है । यही वजह है कि खरगोन ज़िलें में खाद्य पदार्थो के नकली और घटिया निर्माण करने वालों और अवैध धंधों पर  नकेल डालने के लिए दूसरी बार बड़ी कार्रवाई सामने आई है । कलेक्टर के निर्देश पर खरगोन के बमनाला में तड़के 5 बजे डिप्टी कलेक्टर ओम नारायण सिंह के साथ खाद्य विभाग और प्रशासनिक अमले ने संयुक्त कार्रवाई की जिसमें 500 किलो घी औऱ 1700 किलो अवैध पैकिंग के तेल को जब्त की कार्रवाई की गई । कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जिले में कोई अवैध गतिविधियां संचालित न हो, ऐसे में जानकारी मिलने पर अवैध तरीके से नामी कम्पनियों के नाम से तेल पेकिंग औऱ नकली घी तेल निर्माण करने वाले पर निसार खान कार्रवाई की गई है । कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद रासुका की कार्रवाई भी करेंगे , ताकि अन्य कोई ऐसी हिमाकत न करें ।



भीकनगांव में 2 गोदाम और 1 दुकान पर भी हुई जांच



डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे से बमनाला में कार्रवाई हुई। जिसके आधार पर भीकनगांव में भी जांच शुरू की गई। यहां बस स्टैंड स्थित न्यू ईजी किराना स्टोर और गुलमोहर कॉलोनी स्थित नेशनल ट्रेडर्स का ताला तोड़कर जांच की गई। जब कार्रवाई के लिए दोनों स्थानों पर दल पहुंचा तो ताला लगा पाया गया। जानकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को दी गई। उनके निर्देशानुसार सीएमओ, थाना प्रभारी, एसडीएम और कार्यपालिका मजिस्ट्रेट सहित शहर के सदर की उपस्थिति में वीडियोग्राफी और पंचनामा बनाकर ताला तोड़ा गया। ताला तोड़ने के बाद दोनों स्थानों पर कुछ संदेहास्पद खाद्य सामग्री पायी गई। सभी की उपस्थिति में सीलबंद कर नोटिस चस्पा करते हुए सील किया गया। आगे की कार्रवाई प्रोपाइटर को सूचित कर उनकी उपस्थिति में ही की जाएगी।



भारी मात्रा में मिला केमिकल 



कार्रवाई में शामिल डिप्टी कलेक्टर सिंह ने बताया कि बमनाला में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री से केमिकल इतनी संख्या में पाया गया कि जिससे लगभग 10 हजार किलो नकली बनाया जा सकता है। इसके अलावा भी कई सामग्रियां प्राप्त हुई है। जिसकी जांच आगे करने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी।


मिलाखोरी के खिलाफ अभियान नकली खाद्य पदार्थ नहीं थम रहा मिलावटी कारोबार मिलावटखोरों पर लगेगी रासुका Khargone News खरगोन में मिलावटी कारोबार adulteration business खरगोन न्यूज action on adulterated oil Fake Ghee Oil Business Fake Ghee Oil