JABALPUR:फरार ईनामी सटोरियों पर सख्त प्रशासन, 22 जुलाई तक अंतिम मोहलत वरना होगी कुर्की

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:फरार ईनामी सटोरियों पर सख्त प्रशासन, 22 जुलाई तक अंतिम मोहलत वरना होगी कुर्की

Jabalpur. क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिए दिलीप खत्री, विवेक खत्री और संजय खत्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस इन तीनों समेत हरीश मनानी और अंकित पमनानी के खिलाफ 4-4 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर चुकी है। बावजूद इसके अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर इन फरार आरोपियों को अदालत ने आखिरी मौका दिया है। 22 जुलाई तक ये पांचों अदालत में पेश नहीं हुए तो इनकी संपत्तियां कुर्क कर दी जाऐंगी। 





22 तक पेश करने पुलिस का निर्देश




मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक प्रताप सिंह ने फरार पांचों आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया हुआ है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि 22 जुलाई तक पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाए। यदि आरोपी 22 जुलाई तक पेश नहीं होते हैं तो पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों की चल अचल संपत्ति की जानकारी जुटाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। 


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ सटोरिए BOOKIES ATTECHMENT DILIP KHATREE KHATRI BROTHERS 22 जुलाई तक अंतिम मोहलत दिलीप खत्री संपत्ति होगी कुर्क