ग्वालियर में ABVP नेताओं ने कुलपति से कहा- कुर्सी जाने में टाइम नहीं लगेगा, जीवाजी विश्वविद्यालय का वीडियो हुआ वायरल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में ABVP  नेताओं ने कुलपति से कहा- कुर्सी जाने में टाइम नहीं लगेगा, जीवाजी विश्वविद्यालय का वीडियो हुआ वायरल


ग्वालियर में छात्रों की मांगों को लेकर जीवाजी विवि में आंदोलन करने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता ने कुलपति को जमकर धमकाया। उसने कहा कि एबीवीपी को हल्के में मत लेना वरना कुर्सी जाने में टाइम नही लगेगा । आप गुंडागर्दी के रहे है । एबीवीपी संघ से जुड़ा छात्र संगठन है । यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है ।



दरअसल विद्यार्थी परिषद ने छात्रों से जुड़ी समस्याओं , दीक्षांत समारोह में उपेक्षा करने तथा विधि संस्थान में बैठक न करने देने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल परिषद के विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव के नेतृत्व में विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो अविनाश तिवारी और रजिस्ट्रार मन्डेरिया से मिलने पहुंचा लेकिन इन्हें मिलने से रोकने की कोशिश की गई । गार्ड ने ताला डालने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने ताला छीन लिया और जबरन अंदर घुस गए। इस बीच कुलपति बाहर आकर प्रतिनिधि मंडल से बात करने आये तो छात्र नेता उनसे अभद्रता पर उतर आए। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है । वीडियो में ABVP नेता संदीप वैष्णव के साथ पहुंचे कार्यकर्ता  कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को धमका रहे हैं । ये बातचीत के अंश हैं-



- आपने कल फोन अटेंड नहीं किया ?

-शाम को फोन लगाया अटेंड नहीं किया?

हो सकता है नंबर नहीं हो इसलिए मैसेज किया,

पांच लोग इसलिए पहुंचाए कि एक बार आग्रह करके आएं। कि भैया विद्यार्थी परिषद को कहीं इन्वॉल्व नहीं किया है।

क्या है ?

-तो आप यहां गुंडागर्दी करेंगे ?

आते से ही ताले लगा दिए (दूसरे नेता ने कहा)

विद्यार्थी परिषद इतनी कमजोर नहीं है कि पांच लोगों में प्रदर्शन करेंगे ।

-आप सर विद्यार्थी परिषद को हल्के में नहीं लो,

नहीं तो आपकी कुर्सी जाते टाइम नहीं लगेगा।

पहले तो तत्काल उसको हटाइए आप। तत्काल गार्ड को हटाइए आप ।

-अभी हटा रहे हैं ?अभी हटा रहे हैं (कुलपति),

तो फिर फोन लगाओ ।

-टेंट गाडो फिर ।

- हटा तो रहे हैं (मजबूर कुलपति बोले)

- या तो बैठक की परमिशन दें,

या नहीं दें।

- हमको कोई दिक्कत नहीं है फिर,

- हम कल बताएंगे फिर,

हमें भी प्रदर्शन नहीं करना था,

हम भी चाहते हैं,

दीक्षांत समारोह है अच्छे से निपटे,

पांच लोग ही आए थे,

लेकिन आपके यहां पांच लोगों में तो गुंडागर्दी ही चलती है,

नहीं तो आप तो गुंडे हो ना,

बड़े भारी यहां के,

विश्वविद्यालय के,

सामने नहीं दिख रहा,

बात करते हो,

सामने नहीं दिख रहा तुमको,

थोड़ा सा दूर रहें ( कुलपति के साथ वाले ने कहा)

ग्रुप में डाल दें,

नहीं टेंट गाड़ों ना,

गुंडागर्दी निकालेंगे,

आपका भी कार्यक्रम है (कुलपति बोले)

नहीं कार्यक्रम हमारा नहीं है,

आप नाराज क्यों हो रहे हैं ( कुलपति बोले )

नाराज इसलिए हो रहे हैं कि आपको विद्यार्थी परिषद की कोई ज्ञान नहीं है,

कि विद्यार्थी परिषद है क्या ?



पूरा मामला विद्यार्थी परिषद के पांच प्रतिनिधि मंडल को गार्ड द्वारा कुलपति से नहीं मिलने देने से उपजा ,बता दें कि को जेयू का दीक्षांत समारोह आयोजित होना है।




ये बोले कुलपति



विवाद के बाद जब कुलपति प्रो अविनाश तिवारी से प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहा कि हमारे ही विश्वविद्यालय के छात्र है। उनमें आक्रोश इस बात का था कि उनको गेट पर सुरक्षा वालों ने रोका । और दूसरा उनका कहना था कि समस्त छात्र संगठन को दीक्षांत समारोह में इन्विटेशन देना चाहिए बस। ऐसी कोई अभद्रता वाली बात नहीं है,सब अपने ही छात्र थे।



किसी ने नहीं किया विरोध



इस पूरे घटनाक्रम में खास बात ये रही कि इस विवाद के दौरान रजिस्ट्रार मन्डेरिया ,अनेक प्रोफेसर और विवि के अधिकारी और कर्मचारी कुलपति के पास ही खड़े रहे लेकिन किसी ने भी उनके साथ हो रहे अभद्र व्यवहार के दौरान एक शब्द भी नहीं बोला।



वैष्णव बोले -वीसी को गुंडा नहीं कहा



इस वीडियो में छात्रों का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव का कहना है कि वह छात्रों की समस्याओं  को लेकर वीसी और रजिस्ट्रार से मिलने गए थे। वहां एक गार्ड ने उनके एक कार्यकर्ता के साथ गुंडागर्दी की । उसको खींचा और उसकी शर्ट फाड़ दी । यही गुंडागर्दी की बात कहने गए थे । किसी ने वीसी को गुंडा नही कहा।


ग्वालियर Vice Chancellor Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Gwalior Movement अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन कुलपति आंदोलन Jiwaji University जीवाजी विश्वविध्यालय Student Organization
Advertisment