इंदौर. यहां के एक स्कूल में नर्सरी की स्टूडेंट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला खजराना इलाके के एमजीएन स्कूल का है। यहां 4 साल की एक छात्रा ने होमवर्क नहीं किया था। इससे गुस्साई टीचर मेहरून्निसा खान ने छात्रा के साथ मारपीट की। छात्रा के चेहरे पर नोंचने के निशान भी है। फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने टीचर को हटा दिया है।
ये है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक तस्कील खान की बच्ची एमजीएन स्कूल में पढ़ती है। गुरुवार यानी 3 मार्च को बच्ची स्कूल से पढ़ने के बाद घर आई। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। छात्रा ने मां निखत को बताया कि होमवर्क नहीं करने की वजह से टीचर ने मारा है। बच्ची के मामा फिरोज ने कहा कि जब इस मामले में हमने स्कूल में बात की तो टीचर ने बताया कि बच्ची को सिर्फ चांटा मारा था। लेकिन हमारी बच्ची के चेंहरे पर खरोंच के निशान भी है। इससे साफ नजर आ रहा है कि बच्ची को बुरी तरह पीटा गया है।
प्रबंधन ने माफी मांगी: परिजन ने मारपीट के खिलाफ खजराना थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बताया कि टीचर हमारे यहां पर दो साल से पढ़ा रही है। उसका खुद का बच्चा भी उसी क्लास में है। वह अच्छी टीचर है। मेहरुन्निसा ने केवल एक चांटा मारा था, पता नहीं चला कि खरोच कैसे आ गई। टीचर को नौकरी से हटा दिया गया है। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के पेरेंट्स से माफी भी मांगी है।