दमोह में कोचिंग में छात्र की करंट लगने से मौत, 11वीं कक्षा का था छात्र, अस्पताल में छोड़कर भागा कोचिंग संचालक

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में कोचिंग में छात्र की करंट लगने से मौत, 11वीं कक्षा का था छात्र, अस्पताल में छोड़कर भागा कोचिंग संचालक

Damoh. निजी कोचिंग सेंटरों पर बड़ी संख्या में छात्र पढ़़ने जाते हैं, जहां पढ़ाई के नाम पर मोटी फीस तो वसूली जाती है, लेकिन छात्रों की सुरक्षा ताक पर रखी जाती है। जब कोई बड़ी घटना होती है तब शासन, प्रशासन दिखावे के लिए कुछ कार्रवाई कर इति श्री कर लेता है। दमोह में मंगलवार की रात एक कोचिंग सेंटर में इसी तरह का घटनाक्रम सामने आया जब कोचिंग पढ़ने गए कक्षा 11वी के छात्र 17 वर्षीय अंशु पटेल की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र शहर के गुरु नानक स्कूल में पढ़ता था और टंडन बगीचा स्थित कोचिंग संचालक इमरान खान के यहां फिजिक्स की कोचिंग पढ़ने गया था। जहां उसे करंट लग गया। 



अस्पताल में छोड़कर भागा कोचिंग संचालक



बड़ी बात यह है कि बजाए गंभीर रूप से घायल छात्र को समुचित इलाज दिलाने के कोचिंग संचालक  बेहोश छात्र को जिला अस्पताल छोड़कर चला गया। कोचिंग में पढ़ने वाले 2 छात्रों ने छात्र अंशु पटेल के परिजनों को घटना की जानकारी दी , जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक डॉक्टर छात्र को मृत घोषित कर चुके थे। छात्र अंशु पटेल की मां अंजली पटेल ने बताया कि उनका बेटा गुरु नानक स्कूल में 11 वीं कक्षा में पढ़ रहा है । फिजिक्स की कोचिंग लेने के लिए वह शहर के टंडन बगीचा में इमरान खान की कोचिंग में पढ़ने जाता था । मंगलवार की रात करीब 8 बजे उसे कोचिंग में करंट लग गया उन्हे कोई जानकारी नहीं थी। कोचिंग के 2 छात्र घर पहुंचे और उन्होंने बताया कि अंशु को करंट लग गया है तो वह अस्पताल पहुंची जहां उनके बेटे की मौत हो चुकी थी।



बहाने बनाता रहा कोचिंग संचालक

इधर बेटे को खोने के बाद  पिता अमित पटेल का भी रो रो कर बुरा हाल है । तो दूसरी तरफ कोचिंग संचालक इमरान खान से जब घटना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह कोचिंग पढ़ा रहा था उसी समय छात्र कोचिंग कक्ष से बाहर निकला और उसे करंट लग गया। छात्रों ने आकर उन्हें इस बात की जानकारी दी तो वह छात्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। बेहोशी की हालत में छात्र को छोड़कर भागने के सवाल पर संचालक का कहना है कि वह जरूरी काम से थोड़ी देर के लिए गया था और फिर वापस जिला अस्पताल पहुंच गया था। 



बिल्डिंग के समीप निकली है बिजली लाइन



टंडन बगीचा में जिस बिल्डिंग में कोचिंग का संचालन होता है वहां से बिजली की लाइन निकली है। हो सकता है की छात्र का हाथ बिजली लाइन के तार को छू गया हो और वह करंट की चपेट में आ गया हो। बिजली लाइन को प्लास्टिक के पाइप से ढका गया है, लेकिन बीच में वह एक जगह जला है। संभवतः हो सकता है यहां पर छात्र का हाथ टच हुआ हो। बहरहाल जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा। कोतवाली टी आई विजय सिंह राजपूत का कहना है की मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है कोचिंग सेंटर जाकर इस मामले की जांच की जायेगी की आखिर छात्र को कैसे करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई।


Damoh News दमोह न्यूज़ Student stuck to power line in Damoh student dies due to electrocution in coaching coaching operator ran away from hospital दमोह में बिजली की लाइन से चिपका छात्र कोचिंग में छात्र की करंट लगने से मौत अस्पताल में छोड़कर भागा कोचिंग संचालक