JABALPUR:स्टूडेंट ने लगवा दी मासाब की क्लास, एक समुदाय के अपमान का मामला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:स्टूडेंट ने लगवा दी मासाब की क्लास, एक समुदाय के अपमान का मामला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

Jabalpur. पढ़ाने के दौरान हंसी मजाक या किसी धर्म पर अनुचित टिप्पणी करना जबलपुर की एक एकेडमी के शिक्षक  को भारी पड़ गया है। शिक्षक से जहां एक समुदाय  बेहद नाराज हो गया है वहीं जिला कलेक्टर ने भी  उनकी टिप्पणी को अनुचित मानते हुए कथित वायरल हुए वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं।




नेताओं पर भी किया कमेंट




वायरल वीडियो में वे देश के बड़े नेताओं  पर भी टिप्पणी करते नजर आए। वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये लोग रोज जिस देश में जा रहे है, वहां रोज सूट बदल रहे है, ये लोग रोज अनंत आनंद ले रहे है। लेकिन ये किसी लोभ.माया में नहीं फंसते और आप लोभ.माया में फंस जाते होए लटके रहो खूंटे से पीसते रहो चक्की। 




कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश




इस बाबत जब एक शिकायत जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के पास पहुंची तो प्रथम दृष्टया ही कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को परख लिया और तत्काल कथित वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं।


जबलपुर कलेक्टर collector Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News वायरल हुए वीडियो JAIN DHARMA डॉ इलैयाराजा टी DIVYA IAS VEDIO VIRAL