REWA : नकल पकड़ी तो आग-बबूला हो गए AG कॉलेज के छात्र, हंगामे के साथ किया परीक्षा का बहिष्कार

author-image
Rakesh Mishra
एडिट
New Update

REWA : नकल पकड़ी तो आग-बबूला हो गए AG कॉलेज के छात्र, हंगामे के साथ किया परीक्षा का बहिष्कार

REWA. शहर के कृषि महाविद्यालय (Agricultural College) में परीक्षा (test) के दौरान बने नकल प्रकरण (copy case) को लेकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं छात्रों ने एकजुट होकर फाइनल पेपर का बहिष्कार (Final paper boycott) भी कर दिया। वहीं अब छात्रों का कहना है कि ये कार्रवाई गलत है। अगर नकल प्रकरण बनाकर इयर बैक (year back) करने की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वे आगे की भी परीक्षा नहीं देंगे। इस बात को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मजबूरन कॉलेज प्रबंधन (college management) को पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। 



ये है मामला



कॉलेज प्रबंधन के अनुसार प्रथम वर्ष फाइनल परीक्षा की छात्रा सृष्टि शाक्या (Srishti Shakya) द्वारा नकल की जा रही थी। वो सबसे पीछे बैठी हुई थी, जिसे प्राध्यापक ने पकड़ लिया और नकल प्रकरण बनाते हुए इयर बैक कर दिया। छात्रा के पास 8 पन्ने (pinch of pages) मिले। इस बात की जानकारी जब दूसरे छात्रों को हुई तो उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। छात्रा के इयर बैक किए जाने को लेकर छात्र नाराज थे। उनका कहना है कि पेपर बैक की वजह से अब छात्रा का एक साल खराब हो जाएगा, जो पूरी तरह से गलत है और अन्याय है।



प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया



जब छात्रों और प्रबंधन की बातों पर परिणाम नहीं निकला तो वो हंगामा करने लगे और प्रबंधन को पुलिस को बुलाना पड़ा। सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया। छात्रों का आरोप है कि प्राध्यापक पढ़ाई नहीं कराते और मनमर्जी काम करते हैं। वहीं छात्रा का कहना है कि ये पेपर उसकी टेबल के नीचे पड़े थे। बस उसने उसे उठाकर टेबल पर रख लिया और इतने में ही प्राध्यापक आ गए। वो नकल नहीं कर रही थी।



इस सबंध में थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा (Hitendra Nath Sharma) ने बताया कि छात्रा के नकल में पकड़े जाने के बाद छात्रों ने परीक्षा से बहिष्कार किया। छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति बन रही थी। कॉलेज से जानकारी मिलने पर वह वहां पहुंचे और छात्रों को शांत कराया। हालांकि अब स्थिति सामान्य है।




ईयर बैक नकल प्रकरण Srishti Shakya Hitendra Nath Sharma कृषि महाविद्यालय college management year back Final paper boycott agricultural college copy case Rewa सृष्टि शाक्या कॉलेज प्रबंधन
Advertisment