बड़े शिक्षण संस्थान आईआईटीटीएम के छात्रों ने किया हंगामा ,बोले - खाने के स्टोर में घूमते हैं चूहे,दूषित खाना कर रहा है बीमार

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
 बड़े शिक्षण संस्थान आईआईटीटीएम के  छात्रों ने किया हंगामा ,बोले - खाने के स्टोर में घूमते  हैं चूहे,दूषित खाना कर  रहा है बीमार

GWALIOR.ग्वालियर स्थित देश की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM ) के छात्रों ने खाने की खराब क्वालिटी को लेकर जमकर हंगामा कर दिया।आधा सैकड़ा से अधिक छात्रों ने आरोप लगाया है कि घटिया खाने की क्वालिटी से छात्र लगातार बीमार पड़ रहे हैं।खाने के स्टोर रूम में चूहे घूमते रहते है।  प्रबंधन को इसका वीडियो भी भेजे लेकिन जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो हंगामा किया। 



ये है छात्रों का आरोप 



छात्र - छात्राओं का आरोप है कि के हॉस्टल में खाना बनाते समय साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।  साथ ही खाने के स्टोर रूम में चूहे घूमते रहते हैं।यही कारण है कि खाने की गुणवत्ता अत्यंत खराब होने के कारण दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं बीमार है साथ ही पांच से छह बच्चे छात्र अस्पताल में भर्ती हुए हैं।छात्र छात्राओं ने हंगामा खड़ा किया तो संस्थान प्रबंधन मौके पर पहुंचा उनका कहना है कि खाने में किसी तरह की कोई खराबी नहीं है छात्र-छात्राओं कार्य आरोप पूरी तरह गलत है।



बोले कई बार शिकायत की कोई नहीं सुनता 



आईआईटीटीएम संस्थान में पढ़ने वाले एमबीएटी  और एमबीएटी  के छात्र हैं। यह सभी छात्र संस्थान के अंदर हॉस्टल में रहते हैं। इन सभी छात्र छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की तरफ से घटिया खाना दिया जा रहा है साथ ही साफ सफाई का कोई भी ध्यान नहीं है।यही कारण है रोज आए दिन छात्र-छात्राएं फ़ूड पॉइजनिंग  का शिकार हो रही है लेकिन संस्थान प्रबंधन की तरफ से कोई ध्यान नहीं है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत व कई बार कर चुके हैं लेकिन संस्थान प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है।आधा सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओ ने घटिया खाने को लेकर पोस्टर के सामने हंगामा खड़ा कर दिया जिसके कारण आनन-फानन में संस्थान प्रबंधन मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाने की कोशिश की।साथ ही कैंटीन संचालक का कहना है कि खाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।अगर छात्रों की शिकायत है तो उसको देखा जाएगा



प्रबंधन ने कहा कोई बीमार नहीं हुआ 



संस्थान के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर बरुआ ने कहाकि संस्थान में चार सौ बच्चे पढ़ते हैं उनमें से इक्का-दुक्का बीमार भी पड़ते रहे है लेकिन एक साथ बच्चे बीमार होने की बात गलत है।  उन्होंने कहाकि बच्चो के खाने की गुणवत्ता की शिकत को उन्होंने गंभीरता से लिया है।  हमने तय किया है कि ऐसी व्यवस्था करेंगे की खाने का मेन्यू बच्चों के द्वारा ही बनाया जाए। 


Travel and Tourism Institute IITTM Gwalior students protest against bad food uproar in Gwalior's educational institute यात्रा और पर्यटन संस्थान आईआईटीटीएम ग्वालियर ख़राब खाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन ग्वालियर के शिक्षा संस्थान में हंगामा