इंदौर. मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है। इसलिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के स्टूडेंट्स ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ऑफलाइन एग्जाम कराने पर अड़ा हुआ है। 18 जनवरी से एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। इसके खिलाफ DAVV के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हवन करके विरोध दर्ज कराया।
कई जिलों में कर रहे विरोध: इंदौर समेत कई जिलों में यूनिवर्सिटी के फैसले का विरोध किया जा रहा है। स्टूडेंट कुलपति का पुतला दहन कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी कई दिनों से स्टूडेंट्स अपनी मांग सरकार के मंत्रियों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसके बाद भी ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर सरकार की ओर से भी कोई बात सामने नहीं आई। इंटरनेट मीडिया पर चल रहे अभियान में अब विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के ऑफलाइन एग्जाम कराने के निर्णय के खिलाफ अनोखा विरोध करने का मन बना लिया है।
ऑनलाइन प्रोटेस्ट करेंगे: स्टूडेंट्स की ओर से कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगर शाम तक ऑफलाइन परीक्षा को निरस्त कर तारीख आगे नहीं बढ़ाई तो ऑनलाइन प्रोटेस्ट करेंगे। इंटरनेट मीडिया पर अभियान चला रहे सैकड़ों विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ वाट्सऐप और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) की जगह ब्लैक पिक्चर लगाएंगे। इंदौर ही नहीं अन्य जिलों के विद्यार्थियों को भी ऐसा करने के लिए कहा जाएगा।
स्टूडेंट्स के ये तर्क: कई विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाले हैं और इसमें कहा गया है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन विरोध के बाद भी परीक्षा लेता है और संक्रमण के कारण किसी को नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे। विद्यार्थियों का कहना है कि संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद ऑफलाइन परीक्षा कराना संभव नहीं है। RGPV और जीवाजी विश्वविद्यालय की तरह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को भी ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेना चाहिए।
हाईकोर्ट ने सुरक्षित किया फैसला: DAVV के ऑफलाइन एग्जाम को लेकर लगी रिट पिटिशन की हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कल यानी 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे इस मामले पर फैसला आएगा। सबसे बड़ी असमंजस की बात यह है कि परीक्षा भी कल से ही शुरु हो रही है जिससे कि छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति है कि हमें कल की एग्जाम ऑफलाइन देना है या ऑनलाइन देना है।