अटल हिंदी यूनिवर्सिटी: ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

author-image
एडिट
New Update
अटल हिंदी यूनिवर्सिटी: ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

भोपाल. अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल में 17 जनवरी को जमकर हंगामा हुआ। यहां के स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन एग्जाम (online exam) की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सभी विभागों के स्टूडेंट्स (student protest in atal bihari hindi university) शामिल थे। इस दौरान स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट्स का तर्क है कि मध्यप्रदेश में कोरोना (corona) कहर बरपा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में ऑफलाइन एग्जाम कराना स्टूडेंट्स की जिंदगी से खिलवाड़ करना है। 



कोरोना हुआ तो जिम्मेदार कौन?: विरोध कर रहे स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। छात्रों का कहना था कि यदि उन्हें एग्जाम के दौरान कोरोना संक्रमण होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कुलपति इसकी जिम्मेदारी ले, तभी हम एग्जाम में बैठेंगे। 




— Aashish Vishwakarma (@aashish9522) January 17, 2022



कुलपति का घेराव: स्टूडेंट्स को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से रजिस्ट्रार ने बताया कि आपकी मांगों को कुलपति खेमसिंह डहेरिया तक पहुंचा दिया गया है। फिलहाल की स्थिति में एग्जाम को नहीं टाला जा सकता है। स्टूडेंट आज का एग्जाम दें, इसके बाद प्रशासन ऑनलाइन एग्जाम को लेकर कोई भी फैसला लेगा। बता दें कि इससे पहले स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन एग्जाम की मांग करते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन प्रशसान का रवैया इसको लेकर सकारात्मक नहीं रहा। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया।


student protest in atal bihari hindi university student protest for online exam online exam demand protest in hindi university अटल बिहरी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय Atal Bihari Vajpayee Hindi University Corona mp university protest in abvhu abvhu student vice chancelor khemsingh deheriya