MP कोरोना से 3 मौत: रिपब्लिक डे की परेड में शामिल नहीं होंगे 10th तक के छात्र

author-image
एडिट
New Update
MP कोरोना से 3 मौत: रिपब्लिक डे की परेड में शामिल नहीं होंगे 10th तक के छात्र

भोपाल. मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस की परेड (republic day parade) में 10वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे। 12 जनवरी को सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों (order for schools) में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहली से लेकर 10वीं तक के स्टूडेंट शामिल नहीं होंगे। वहीं, 12 जनवरी को कोरोना से प्रदेश में तीन मौत (MP Corona death) हुई है। इसमें एक प्रसूता महिला भी शामिल है। जिसकी डिलेवरी के दूसरे दिन मौत हो गई। 



MP में 3639 नए केस: 12 जनवरी की स्थिति में प्रदेश में कोरोना (MP Corona case) के 3 हजार 639 नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 1169 मरीज मिले। साथ ही भोपाल में 572 नए केस सामने आए। यहां अभी तक 48 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक जवान की हालत गंभीर है। जबकि ग्वालियर (Gwalior) में 502, जबलपुर (Jabalpur) में 280, सागर में 136, उज्जैन में 170 मरीज मिले हैं।



कोरोना की नई गाइडलाइन जारी: प्रदेश में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाडे नई गाइडलाइन (corona new guideline) जारी की है। इसमें बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव को अगर तीन दिन तक बुखार नहीं आया, ऐसी स्थिति में बिना जांच के ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाए। ये नई गाइडलाइन सभी कलेक्टर्स को भी जारी की गई है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि ऑक्सीजन सैचुरेशन लगातार तीन दिन तक 93 प्रतिशत पाया जाता है तो ऐसे लोगों को चिकित्सा प्रदान करने वाले मेडिकल ऑफिसर द्वारा डिस्चार्ज किया जा सकता है।



शिक्षा विभाग के निर्देश: लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस का गरिमामय समारोह सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाना है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल (Private school) में पहली से लेकर 10 वीं तक के बच्चों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाना है। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय झंडा संहिता (national flag code) के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाए। 


corona case mp corona case mp corona death republic day parade national flag code corona new guideline order for schools republic day guideline