Sidhi. जिले के बहरी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक डयूटी जाने को तैयार हो रहे थे, अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया। उपचार के लिए जिला मुख्यालय एक निजी नर्सिग होम में लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है। बताया गया कि कौशांबी उत्तर प्रदेश के निवासी व उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम द्विवेदी बहरी में पदस्थ थे। डायबिटीज से लंबे समय से पीडि़त थे। सुबह नहाने के बाद मंदिर में पूजा पाठ कर थाने जाने के लिए तैयार हो रहे थे, इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हो गया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी पवन सिंह को दी गई। थाना प्रभारी द्वारा डाक्टर को उपचार के लिए उनके कमरे में भेजा गया, डॉक्टर के द्वारा हालत गंभीर होने की जानकारी देकर सीधी रवाना कर दिया, जिला मुख्यालय में एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सालय में दी गई सलामी
उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम द्विवेदी को जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों द्वारा पुष्पमाल पहनाकर सलामी दी गई। वहीं ड्यूटी के दौरान मृत होने पर एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही एक उपनिरीक्षक व दो निरीक्षकों के साथ शव को उनके गृह ग्राम कौशांबी के लिए रवाना किया गया