Satna: अचानक सामने ट्रक देख घबराया चालक, पलटी ओवरलोड मिनी बस, 50 घायल

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
Satna: अचानक सामने ट्रक देख घबराया चालक, पलटी ओवरलोड मिनी बस, 50 घायल

Satna. सतना में एक मिनी बस इसलिए पलट गई कि चालक सामने से आ रहे ट्रक को देखकर घबरा गया था। जिसके चलते मिनी बस में सवार आधा सैकड़ा लोग घायल हो गए जबकि आधा दर्जन को आंतरिक चोटें आई हैं। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सतना बस स्टैंड से निकल कर गढ़वा खुर्द के लिए रवाना हुए मिनी बस जैसे ही रामस्थान के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक को देखकर चालक घबरा गया। इस चक्कर में मिनी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और सड़क के नीचे पलट गई। इस घटना की सूचना पर बाबूपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल की ओर भेज दिया। वहां कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता पहुंच गए और घायलों से हाल चाल जाना। 




तय सीमा से अधिक थी सवारी 



बस स्टैंड से ही सवारी के साथ निकली बस ओवर लोड थी। बताया गया है कि घुंघचिहाई निवासी ददोली सिंह की बस है। इसमें 50 से अधिक सवारी थी। सभी यात्री को चोट आई हैं जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि भूपेंद्र सिंह पिता लाल यादव प्रताप सिंह (60) निवासी गोरिया हाउस सिद्धार्थ नगर, महेश सिंह पिता वनस्पति सिंह (49) ग्राम गढ़वा खुर्द, प्रवेश दुबे पिता प्रेमचंद दुबे (23) निवासी मानिकपुर चित्रकूट, सीमा साकेत पति रामजस (33) ग्राम बरा गेरुआर थाना सेमरिया, अंकिता पयासी पिता अमित (21) ग्राम घुंघचिहाई थाना कोलगवां और विमला साकेत पति देव शरण (45) निवासी बराज कोलगवां आदि को आंतरिक चोट आई है।


बाबूपुर Accident ट्रक से टक्कर सतना बस ओवर लोड सड़क दुर्घटना bus driver बस Road Accident mini bus Satna latest news