सुधीर सक्सेना बने मध्य प्रदेश के 31वें DGP, जौहरी की जगह ली, संभाला पदभार

author-image
एडिट
New Update
सुधीर सक्सेना बने मध्य प्रदेश के 31वें DGP, जौहरी की जगह ली, संभाला पदभार

भोपाल. मध्य प्रदेश में अब नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के नाम को लेकर चल रही कवायद खत्म हो गई है। सरकार ने सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) के नाम पर घोषित रूप से मुहर लगा दी है। उन्हें डीजीपी बनाने के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस मध्य प्रदेश बुलाया गया है।  विवेक जौहरी DGP के पद से रिटायर हुए और उन्होंने सक्सेना को चार्ज सौंपा। पीएचक्‍यू पहुंचकर उन्‍होंने पदभार ग्रहण किया।  चार्ज लेने के बाद नवागत के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग, टेक्नोलॉजी पर उनका जोर रहेगा। 



केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे सक्सेना: गौरतलब है कि 4 मार्च को मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी (Vivek Johri) रिटायर्ड हो गए हैं। इससे पहले मोती लाल नेहरू स्टेडियम में डीजीपी जौहरी का परेड द्वारा अभिवादन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनवरी 2022 में पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले की जांच का जिम्मा सुधीर कुमार सक्सेना को सौंपा गया था। सक्सेना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में सचिव सुरक्षा पद पर पदस्थ थे। उन्हें पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए राज्य सरकार ने सेवाएं लौटाने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया था, जिसे मान्य करते हुए दो मार्च को केन्द्र सरकार ने सेवा लौटाने के आदेश जारी किए गए थे।  



वरिष्ठता के आधार पर की नियुक्ति: गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सक्सेना की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर की गई है। उनसे वरिष्ठ अधिकारी 1986 बैच के पुरुषोत्तम शर्मा हैं, लेकिन वे निलंबित हैं। इस वजह से फिलहाल पुलिस महानिदेशक बनाए जाने की पात्रता नहीं रखते हैं।



ये है सर्विस का सफर-




  • ग्वालियर के रहने वाले हैं।


  • 2016 से प्रतिनुक्ति पर रहे।

  • 2012 से 2014 तक CM के OSD रहे।

  • 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रहे।

  • 1992 से 2000 तक अलग-अलग जिलों में एसपी रहे।

  • जबलपुर सीएसपी, एसडीओपी श्योपुर, एडिशनल एसपी सिटी जबलपुर, कमांडेंट छठवीं बटालियन एसएएफ रहे।

  • एसपी राजगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर रहे।

  • एसएसपी रेडियो भोपाल रहे।

  • डीआईजी अजाक पुलिस मुख्यालय, डीआईजी सीआईडी पुलिस मुख्यालय, डीआईजी सीबीआई रहे।

  • आईजी सेक्रेटरी मध्यप्रदेश भवन दिल्ली रहे।

  • आईजी इंटेलीजेंस पुलिस मुख्यालय रहे।

  • ओएसडी टू सीएम, एडीजी ओएसडी टू सीएम रहे।

  • एडीजी एडमिन पुलिस मुख्यालय रहे।

  • ज्वाइंट डायरेक्टर GOI MHA दिल्ली रहे।

  • एडिशनल डीजी सीआईएसफ दिल्ली रहे।

  • स्पेशल डीजी सीआईएसफ दिल्ली रहे।

     


  • Sudhir Saxena मध्य प्रदेश Madhya Pradesh DGP Director General of Police Bhopal सुधीर सक्सेना विवेक जौहरी भोपाल डीजीपी पुलिस महानिदेशक Vivek Johri