खुदकुशी की कोशिश: घर खाली कराने का दबाव बनाया, सागर निवासी दंपती ने जहर खाया

author-image
एडिट
New Update
खुदकुशी की कोशिश: घर खाली कराने का दबाव बनाया, सागर निवासी दंपती ने जहर खाया

सागर (sagar) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी दंपती (couple) ने 29 अक्टूबर को जहर खा लिया था। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक दंपती ने जहर खाने की वजह मारपीट बताई है। दंपती लंबे समय से सागर के लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट ( Laxminarayan Trust) में रहते थे। गोलू सोनी(33) के साथ समाज के ही दो लोगों पर मारपीट का आरोप है। इसी कारण दोनों बहुत आहत थे और बहुत दुखी होने की वजह से जहर खा लिया था। जानकारी के मुताबिक पति को जहर (Poison) खाता देख, पत्नी लक्ष्मी(30) ने भी जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। नायब तहसीलदार ने रात में ही अस्पताल जाकर दंपती के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं पुलिस ने भी गोलू के मकान को एफएलएल जांच के पहले सील कर दिया है।

जहर खाने की घटना का कारण

पुलिस के अनुसार लक्ष्मीनारायण मंदिर में काम करने वाले प्रदीप सोनी ट्रस्ट के मकान में कई वर्षों से रह रहे थे। प्रदीप का ट्रस्ट के लोगों के साथ विवाद हुआ था। इसमें उसके साथ मारपीट की गई थी। घटनाक्रम के बाद ट्रस्ट के लोगों ने उससे ट्रस्ट का मकान खाली करने की बात कही थी। इससे आहत प्रदीप सोनी ने शुक्रवार रात पत्नी लक्ष्मी सोनी के साथ जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोनों की हालत गंभीर है।

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि दंपती से ट्रस्ट का मकान खाली कराने और विवाद में मारपीट होने से आहत होने की बात सामने आ रही है। मामले में ट्रस्ट के लोगों के बयान लिए जाएंगे। वहीं, पति-पत्नी की हालत में सुधार होने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Sagar SUICIDE Hospital Poison Couple Laxminarayan Trust