Bhopal. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव की वजह से सरकारी स्कूलों के टीचरों की गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में लिखा है कि शिक्षकों को दिया गया 1 मई से 9 जून तक का अवकाश त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए दी गई गर्मी की छुट्टियां निरस्त करता है।
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का काउंटडाउन
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है। चुनाव की तैयारियों को देखते हुए सरकारी शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मध्यप्रदेश में सिर्फ महापौर ही सीधे जनता चुनेगी और नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद चुनेंगे।