भिंड में प्रीतम लोधी के समर्थकों ने रैली के दौरान किया उपद्रव, पुलिस पर लाठी-डंडे और पत्थरों से बोला हमला; 3 पुलिसकर्मी घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिंड में प्रीतम लोधी के समर्थकों ने रैली के दौरान किया उपद्रव, पुलिस पर लाठी-डंडे और पत्थरों से बोला हमला; 3 पुलिसकर्मी घायल

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड में बीजेपी से प्रीतम लोधी के निष्कासन के विरोध में निकाली गई लोधी समाज और समर्थकों की रैली हिंसा में बदल गई। रैली के बीच में उपद्रव हो गया। रैली में शामिल समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में एक इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने पुलिस वाहन के सामने पेट्रोल बम भी फेंका। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।




— TheSootr (@TheSootr) August 25, 2022



लोधी समाज ने किया था रैली का आयोजन



प्रीतम लोधी के ब्राह्मण कथावाचकों के खिलाफ बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था जिसके चलते लोधी समाज आक्रोशित हो गया और शक्ति प्रदर्शन जगह-जगह दिखाकर ज्ञापन देने लगा। भिंड जिला मुख्यालय में ज्ञापन देने के लिए लोधी समाज ने विशाल रैली का आयोजन किया था।



रैली में हुआ उपद्रव




पथराव में घायल पुलिसकर्मी

पथराव में घायल पुलिसकर्मी




सुभाष तिराहे पर रैली के दौरान अचानक उपद्रव हो गया, जिसे संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। अफरातफरी के माहौल में रैली में शामिल कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे जिन्हें रोकने पर उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया, जिसमें इन्स्पेक्टर मनोज राजपूत समेत प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सिकरवार और आरक्षक अभिषेक गुप्ता पत्थर लगने से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



पुलिस वाहन के आगे हुआ धमाका



रैली में हुए उपद्रव के बाद एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें पुलिस वाहन के आगे एक धमाका हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि पेट्रोल बम से धमाका किया गया है। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये रैली पुलिस की अनुमति के बिना निकाली गई थी। पूरे मामले में उपद्रवियों और रैली आयोजित करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा।


3 पुलिसकर्मी घायल लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला रैली के दौरान हिंसा प्रीतम लोधी के समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला प्रीतम लोधी के समर्थन में रैली मध्यप्रदेश की खबरें attack with sticks and stones 3 policemen injured violence during rally MP News Supporters of Pritam Lodhi attacked the police Rally in support of Pritam Lodhi in Bhind Bhind News भिंड की खबरें