MP में सूर्य नमस्कार कैंसिल: कोरोना के चलते सामूहिक आयोजन रद्द, ये विकल्प दिया

author-image
एडिट
New Update
MP में सूर्य नमस्कार कैंसिल: कोरोना के चलते सामूहिक आयोजन रद्द, ये विकल्प दिया

भोपाल. मध्यप्रदेश में कल यानी 12 जनवरी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन (MP Surya Namaskar Cancel) नहीं होगा। शिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों और अन्य स्थानों के प्रोग्राम पर पाबंदी लगाई है। 11 जनवरी की सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj on surya namaskar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 



इस साल नहीं होगा: सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर साल हम सबके प्रेरणा के स्रोत स्वामी विवेकानंद जी (Swami Vivekananda jayanti) की जयंती 12 जनवरी यानी युवा दिवस (Yuva diwas) के मौक पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल स्कूलों में और अन्य जगहों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नहीं होगा।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2022



सरकार ने ये अपील की: साथ ही सरकार ने अपील की है कि सभी स्टूडेंट्स, शिक्षक और पेरेंट्स अपने घर में कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार (Surya namaskar social media) करें। इसके साथ ही सूर्य नमस्कार के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें। शिवराज ने कहा कि मैं भी अपने घर पर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करूंगा।



48 जिलों में कोरोना केस: मध्यप्रदेश में कोरोना (mp corona case) बेकाबू होता जा रहा है। 11 जनवरी को मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 48 जिलों में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 948 में मिले हैं। जबकि भोपाल में 562, ग्वालियर में 298, जबलपुर में 242, सागर में 152, उज्जैन में 124, दमोह में 98, बैतूल में 62, छतरपुर में 53, धार में 52 समेत अन्य जिलों में 50 से कम केस सामने आए हैं।


corona guideline mp corona case Surya Namaskar MP Surya Namaskar Cancel cm shivraj on surya namaskar Yuva diwas Surya namaskar social media सूर्य नमस्कार कैंसिल