आगर मालवा में दबंगों पर दलित की हत्या का आरोप, केस दर्ज करने की मांग कर रहे परिजन और भीम आर्मी पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आगर मालवा में दबंगों पर दलित की हत्या का आरोप, केस दर्ज करने की मांग कर रहे परिजन और भीम आर्मी पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मनीष कुमार मारू, AGAR MALWA. आगर मालवा में एक दलित युवक की संद्धिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। वहीं युवक के शव को नेशनल हाइवे पर रखकर प्रर्दशन कर रहे परिजन और भीम आर्मी के सदस्यों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। अरनिया गांव में कल देर शाम 32 साल के अनुसूचित जाति के युवक सीताराम का शव मिला था। परिजन का आरोप है कि गांव के 3 दबंग उसे बुलाकर ले गए थे और हत्या कर दी। मृतक से दबंगों का लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है।



प्रदर्शन कर रहे परिजन और भीम आर्मी के सदस्यों पर लाठीचार्ज



दलित युवक के शव को सड़क पर रखकर परिजन और भीम आर्मी के सदस्य प्रदर्शन कर रहे थे। वे दबंगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। बड़ौद रोड चौराहे पर पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए बल प्रयोग किया और लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर अरनिया गांव चले गए।



उचित कार्रवाई की जाएगी-एसपी



आगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के पिता गोपाल मेघवाल का कहना है कि गांव के 3 दबंग उसे घर से मछली पकड़ने का कहकर साथ ले गए थे। काफी देर बार जब वो घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। इसी दौरान उसे साथ ले जाने वाला 1 व्यक्ति रास्ते में मिला और उसने सीताराम की मौत की बात बताई।


मध्यप्रदेश की खबरें death of Dalit in Agar Malwa Suspected death of Dalit police used sticks on protestors आगर मालवा में दलित की संदिग्ध मौत पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज