आमला में हमसफर एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में युवक के मिलने से हड़कंप, गैस कटर से डिब्बा काटकर बाहर निकाला, 20 घंटे से था अंदर

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
आमला में हमसफर एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में युवक के मिलने से हड़कंप, गैस कटर से डिब्बा काटकर बाहर निकाला, 20 घंटे से था अंदर

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल जिले के आमला रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु से पटना जा रही हमसफर एक्सप्रेस को रोका गया। क्योंकि पार्सल बोगी में एक संदिग्ध युवक के मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। इसके चलते आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही। पार्सल बोगी को काटकर युवक को बाहर निकाला गया। संदिग्ध व्यक्ति पार्सल बोगी में रखे एक सोफे के अंदर छिपा हुआ था। उसका मकसद क्या था, अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध के सिर में चोट लगने के कारण अभी उससे पूछताछ नहीं हुई है।



यह है पूरा मामला



आमला रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हमसफर एक्सप्रेस बेंगलुरु से पटना जा रही थी। जगह-जगह ट्रेन के रुकने से यात्री परेशान हो रहे थे। कुछ यात्रियों ने गार्ड और चालक को इस संबंध में जानकारी दी कि पार्सल बोगी के अंदर कोई युवक दिखाई दे रहा है। इसके बाद आमला स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। बोगी के अंदर आरपीएफ ने झांककर देखा तो एक संदिग्ध सोफे के नीचे बैठा हुआ दिखाई दिया। आमला स्टेशन में ट्रेन को रोकने के बाद गैस कटर बुलाया गया, जिससे बोगी को काटकर युवक को बाहर निकाला गया। आरपीएफ ने संदिग्ध को  हिरासत में लिया है। इसके चलते 44 मिनट बाद ट्रेन को भोपाल की ओर रवाना कर दिया गया।



20 घंटे से ट्रेन में छिपा था संदिग्ध



आमला रेलवे स्टेशन के प्रबंधक वीरेन्द्र पालीवाल ने मीडिया को बताया कि एक संदिग्ध के ट्रेन की पार्सल बोगी में छिपे होने की सूचना मिली थी। आरपीएफ और सीएनडब्ल्यू के कर्मचारियों ने बोगी काटकर संदिग्ध को बाहर निकाला है। वह करीब 20 घंटे से लगेज बोगी के अंदर छिपा हुआ था। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसका नाम विश्वजीत हलदर बताया जा रहा है। सिर में चोट लगने के कारण उसका इलाज कराया जा रहा है। 


बैतूल न्यूज Humsafar Express 45 minute stopped parcel boggie cut at Amla station suspicious found Bangalore-Patna train हमसफर एक्सप्रेस 45 मिनट रुकी आमला स्टेशन पर पार्सल बोगी को काटा बेंगलुरु-पटना ट्रेन में संदिग्ध मिला
Advertisment