SATNA: चुनाव ड्यूटी पूरी कर लौट रहे नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
SATNA: चुनाव ड्यूटी पूरी कर लौट रहे नायब तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

Satna. पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर देर रात वापस लौट रहे तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल नायब तहसीलदार की जीप सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में उनके साथ आरआई और 2 पटवारी सहित 1 ड्राइवर भी हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल से रीवा रेफर किया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही देर रात कलेक्टर-एसपी भी अस्पताल पहुंचे।





तेज रफ्तार जीप खड़े ट्रक से टकराई



मध्य प्रदेश सतना जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां इस हादसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में मैहर विकासखंड के जनपद पंचायत सभागंज सेक्टर में विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में तैनात तहसीलदार गणेश देशभ्रतार चुनाव ड्यूटी के दौरान रात करीब 2 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान नयाब तहसीलदार पाला-पकरिया मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मैहर लौट रहे थे। मैहर कटनी हाईवे स्थित एक ढाबे में रात करीब 2 बजे भोजन करने के बाद वे जैसे ही आगे बढ़े। उनकी जीप बायपास में खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।





चार घायलों का इलाज जारी



हादसे में नागौद में पदस्थ तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप में सवार आरआई, दो पटवारी और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को मैहर सिविल अस्पताल से रीवा रेफर किया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही देर रात कलेक्टर-एसपी भी अस्पताल पहुंचे।


तहसीलदार मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी पंचायत चुनाव वोटिंग सड़क हादसे में चार घायल तहसीलदार एक्सीडेंट मौत Satna News 4 INJURED ROAD ACCIDENT SATNA ROAD ACCIDENT SATNA TEHSILDAR ACCIDENT DEATH सतना न्यूज Tehsildar Mp news in hindi