Betul. बैतूल- परासिया स्टेट हाइवे पर सूखाढाना गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बारिश के दौरान दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई थी। जिस वजह से ये हादसा हुआ। जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामने से आ रही बाइकों में भिड़ंत
सारणी निवासी दो युवक घोड़ाडोंगरी से सारणी जा रहे थे, इसी दौरान जोरदार बारिश शुरू हो गई थी। बारिश का मजा लेने के लिए युवक अपनी शर्ट निकालकर उड़ा रहे थे और बारिश का मजा ले रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। टीआई रत्नाकर हिन्वे ने बताया कि चिचोली ओर मुलताई से एक मोटरसाइकिल अंकित नकदे और दीपक सराठे शादी का कार्ड बांटने सलैया आए थे। कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घोड़ाडोंगरी से सारणी की ओर मोटरसाइकिल पर सन्नी और साहिल जा रहे थे। दोनों मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें सारणी निवासी साहिल पिता राजू और सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुलताई निवासी अंकित नकदे ने भी दम तोड़ दिया, जबकि दीपक सराठे गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज घोड़ाडोंगरी अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर टीआई रत्नाकर हिंग्वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।