Narsinghpur, Brijesh Sharma. नरसिंहपुर कोतवाली थाना प्रभारी ने एसडीएम दफ्तर में एसडीएम के रीडर विनोद स्वामी को पीट दिया जिससे लामबंद हुए राजस्व कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मंगलवार को सुबह तहसील नरसिंहपुर के राजस्व कर्मचारियों ने कोतवाली प्रभारी अमित विलास दाणी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों का आरोप है कि गत सोमवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे एसडीएम के रीडर विनोद स्वामी के साथ कोतवाली प्रभारी ने अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे और तीन-चार थप्पड़ मार दिए। मंगलवार की सुबह जब कार्यालय खुला तो सभी कर्मचारी घटना के विरोध में लामबंद हुए और काम बंद कर विरोध शुरू कर दिया है।
लेटर रिसीव न करने पर की पिटाई
कर्मचारियों ने ज्ञापन में घटनाक्रम बताया कि बीते सोमवार को अपरान्ह बाद करीब साढ़े तीन चार बजे कोतवाली थाना से होमगार्ड सैनिक साहू एक पत्र लेकर आया और रीडर विनोद स्वामी रीडर से कहा कि यह पत्र ले लो। जब रीडर ने कहा कि संवेदनशील पत्र है, साहब से चर्चा कर लेना उसके बाद प्राप्त कर करने को कहा था। इसके बाद पत्र वाहक सैनिक पत्र लेकर चला गया था। इसके बाद थाना कोतवाली प्रभारी अमित विलास दाणी आए और रीडर द्वारा पत्र न लिए जाने से उत्तेजित होकर अपशब्द कहने लगे। उन्होंने रीडर को दो-तीन थप्पड़ मार दिए और अभद्रता की। कर्मचारियों का कहना है कि थाना प्रभारी अमित विलास दाणी शासकीय कर्मचारियों से खराब रबैया अपनाते हैं। कुछ दिन पहले दाणी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता की गई थी। मामला तूल भी पकड़ा था लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से शांत हो सका।
कार्रवाई न होने पर 3 दिन बाद हड़ताल
कर्मचारियों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि तीन के अंदर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी कार्य बंद कर देंगे। कर्मचारियों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर पदस्थ अधिकारी का इस तरह का आचारण अशोभनीय है, जो देशभक्ति जनसेवा के विपरीत है।
टीआई ने कहा मोबाइल छीनने का प्रयास हुआ
थाना प्रभारी अमित दाणी का कहना है कि आगामी कुछ जरूरी कार्यक्रम के संबंध में बैठक कराने की जानकारी का पत्र लेकर सैनिक गया था। जिसे रीडर ने नहीं लिया, सैनिक ने मेरी उनसे बात भी कराई। जब मैं स्वयं गया तो भी उन्होंने पत्र नहीं लिया और मोबाइल में व्यस्त रहे। रीडर ने ही अभद्रता की और मेरा मोबाइल छीनने का प्रयास किया। मेरे वहां पहुंचने से लेकर वहां से वापस आने तक की पूरी मोबाइल में वीडियो-आडियो रिकार्डिंग है। रीडर के आरोप असत्य हैं।
अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकता: SDM
वहीं इस मामले में एसडीएम राजेश शाह ने कहा कि कर्मचारियों ने कार्य बंद कर कोतवाली थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, ज्ञापन दिया है। अभी मै मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मामले की जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाऐंगे।