शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा के कोतवाली थाने में बाइक चोरी के 60 साल के आरोपी की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत हुई थी। इसके बाद एसपी विवेक सिंह ने कोतवाली थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन को सस्पेंड कर दिया गया है। बाइक चोरी के आरोपी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरक्षकों की लापरवाही की जांच की बात भी की गई थी।
तबीयत बिगड़ने के बाद गई थी आरोपी की जान
बाइक चोरी के मामले में खंडवा पुलिस ने भगवान पवार को हिरासत में लिया था। जेल परिसर, रेलवे स्टेशन, जिला न्यायालय परिसर और अन्य स्थानों से चुराई हुई बाइक जब्त की थी। पुलिस आज न्यायालय में पेश कर आरोपी की रिमांड लेने वाली थी लेकिन सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि उसे उल्टी हुई थी जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर आए, इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे।
परिजन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले पर परिजन का कहना है कि तबीयत खराब होने के बाद पुलिस ने भगवान पवार का उपचार कराने में रुचि नहीं दिखाई। पुलिस की लापरवाही की वजह से उनकी जान पर बन आई और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन ने बताया कि 1 दिन पहले मंगलवार को भगवान पवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई थी कि उन्हें अस्पताल ले जाएं लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक नहीं सुनी।