आमिर खान, TIKAMGARH. खरगापुर विधायक (Khargapur MLA) और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) पर जिला पंचायत चुनाव (District Panchayat Election) में धांधली करने का आरोप लग रहा है। 29 जुलाई को टीकमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ है। इस चुनाव में विधायक राहुल लोधी की पत्नी उमिता सिंह (Umita Singh) ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है। वे मात्र एक वोट से चुनाव जीती हैं। इसके बाद से ही देन-देन के आरोप लग रहे थे। तभी विधायक राहुल लोधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की, जिसमें वह एक सदस्य को नई बोलेरो गाड़ी भेंट करते नजर आ रहे हैं। इसी बात पर कांग्रेस हंगामा कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह है पूरा मामला
विधायक राहुल लोधी के सोशल मीडिया पोस्ट ने जिले की राजनीति में नया बवाल मचा दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो अपलोड की है, जिसमें विधायक राहुल सिंह जिला पंचायत के वार्ड नंबर 17 से चुनाव जीती पुत्नी देवी कुशवाहा (Devi Kushwaha) के पति परीक्षित कुशवाहा को नई बोलेरो गाड़ी भेंट करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस ने विधायक राहुल सिंह पर सदस्यों को खरीदने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पोस्ट में विधायक राहुल सिंह और उनकी पत्नी उमिता सिंह जिला पंचायत सदस्य के साथ नई चार पहिया गाड़ी के साथ दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर विधायक की आईडी से वायरल हुई फोटो में लिखा है कि वार्ड नंबर 17 के जिला पंचायत सदस्य राजा परीक्षित कुशवाहा अपनी नई गाड़ी से घर के लिए रवाना हुए।
कांग्रेस का गंभीर आरोप
वहीं, इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने खरगापुर विधायक राहुल सिंह पर सदस्यों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों ने खरगापुर विधायक की पत्नी के लिए अध्यक्ष पद का वोट डाला है, अब उन्हें विधायक की ओर से नई-नई गाड़ियां भेंट की जा रही हैं। वहीं, इस मामले में विधायक राहुल सिंह ने कहा कि मैंने किसी जिपं सदस्य को गाड़ी नहीं दी है। लोग अपना नए वाहन के साथ मेरे पास आते हैं और मिठाई खिलाते हैं, तो उनके साथ गाड़ी में बैठकर फोटो खिंचवा लेता हूं।