Betul: ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 मौत 28 से ज्यादा घायल

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Betul: ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,  5 मौत 28 से ज्यादा घायल

Betul. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। बोदंरी गांव के रहने वाले होग चिचोली थाना क्षेत्र में शादी के बाद लड़की को लेने इमली ढाना गए थे। वापसी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 28 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।



ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा



हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चिचोली मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर केसिया कान्हेगांव मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने के कारण ये हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली में महिला-पुरुष और बच्चे बैठे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार कुछ लोग दब गए, जबकि कुछ सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस वाहन और हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची।



इन लोगों की हुई मौत



चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं 28 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतकों में सम्मु पिता मन्नी उईके (उम्र 70 साल), ओझु पिता गरीबा अहाके (उम्र 70 साल), शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले (उम्र 70 साल), मलिया पति मिजुं काकोडिया (उम्र 70 साल), सुगंधी पति सूरज (उम्र 70 साल) शामिल हैं।


Betul News बैतूल न्यूज Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Mp news in hindi मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी betul accident 5 died betul accident 28 injured in betul accident Tractor trolley overturned Betul बैतूल एक्सीडेंट बैतूल एक्सीडेंट 5 मौत बैतूल 28 घायल ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा