आम आदमी पार्टी के साथ जाना चाहती हैं टीवी कलाकार चाहत पांडे, केजरीवाल और आप पार्टी के पढ़े कसीदे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
आम आदमी पार्टी के साथ जाना चाहती हैं टीवी कलाकार चाहत पांडे, केजरीवाल और आप पार्टी के पढ़े कसीदे

Damoh. टीवी कलाकार और दमोह के आम चोपरा गांव में रहने वाली चाहत पांडे आम आदमी पार्टी से प्रभावित हैं और आने वाले समय में इसी पार्टी में जाना चाहती हैं।  मंगलवार को उन्होंने दमोह पहुंचकर आप पार्टी के जिला अध्यक्ष से संपर्क कर उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।



पहले तो उन्होंने कहा कि वे अभी राजनीति में नहीं शामिल हो रही है , लेकिन फिर कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह जरूर आप पार्टी में शामिल होंगी , क्योंकि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पार्टी के सभी नेता बेहतर काम कर रहे हैं । 



चाहत ने बताया कि ये कॉमन मैन की पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं और किसानों को नई राह दिखाने एक पार्टी की जरूरत हमेशा से रही, आज के समय में आप पार्टी वही है । उन्होंने कहा कि फिलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है , लेकिन भविष्य में यदि मौका मिलता है , तो आप पार्टी जरूर ज्वाइन करेंगी और फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा ।



दमोह से सटे गांव आम चोपरा की रहने वाली चाहत पांडे लंबे समय से मुंबई में टीवी इंडस्ट्रीज में काम कर रही हैं । वे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं । फिलहाल वे  नथ - जंजीर या जेवर  सीरियल में महुआ का मुख्य किरदार निभा रही है ।



इससे पहले आम आदमी पार्टी से नजदीकियां बढ़ाने वालों में सोनू सूद और संगीतकार विशाल डडलानी का नाम काफी चर्चा में रहा था। यहां तक कि पार्टी से पंजाब के सीएम भगवंत मान भी कभी टीवी पर स्टेंडअप कॉमेडी कर शोहरत बटोर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि इस लिस्ट में चाहत पांडे का नाम प्रमाणिक तौर पर कब जुड़ पाएगा। 


दमोह न्यूज़ केजरीवाल और आप पार्टी के पढ़े कसीदे Damoh News आम आदमी पार्टी के साथ जाना चाहती हैं टीवी कलाकार चाहत पांडे read ballads of Kejriwal and AAP party TV artist Chahat Pandey wants to go with Aam Aadmi Party
Advertisment