/sootr/media/post_banners/6ad70ca7fdb6c4d559fe7fafa3dabdac979909a350000f5f2981fe68611cbcc1.png)
ग्वालियर.बर्थडे के बीच फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 30 सेकंड का है। इसमें नजर आ रहा है कि महिला के आसपास के लोग राइफल से फायरिंग कर रहे है। ऐसा बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य के बेटे का बर्थडे का वीडियो है। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि युवक कौन है। पुलिस फिलहाल फायरिंग करने वाले युवकों को खोज रही है।
बर्थडे पर फायरिंग
शुक्रवार को 30 सेकंड का वीडियो का एक डांसर तेरी आंखों का यह काजल सॉन्ग पर जमकर डांस किया गया। पास ही खड़ा एक युवक उसपर नोटों की बौछार कर रहा है। इतना ही नहीं इसी समय स्टेज पर एक युवक साइड में आकर खड़ा होता है और राइफल से हवा में एक फायर कर देता है।
अभी किसी पर FIR दर्ज नहीं
स्टेज के नीचे खड़ा है उसके पास भी राइफल है। कुछ सेकंड के बाद वह भी राइफल से गोली चला देता है। वहां स्टेज का माहौल नहीं बदलता है। वीडियो शहर में चर्चा का विषय बन जाता है। फिलहाल पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में जुटी है। अभी इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई ।