MP के टीएनजर में उत्साह: कई जगह स्कूलों में वैक्सीनेशन, पेरेंट्स से लिखित परमिशन भी ली

author-image
एडिट
New Update
MP के टीएनजर में उत्साह: कई जगह स्कूलों में वैक्सीनेशन, पेरेंट्स से लिखित परमिशन भी ली

खंडवा/इंदौर/भिंड/बुरहानपुर. आज यानी 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल तक के किशोरों का वैक्सीनेशन (Teeneger vaccination) शुरू हो गया है। भिंड में वैक्सीनेशन के दौरान एक किशोरी बेहोश हो गई। हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि भूख के चलते ऐसा हुआ है। वहीं, बुरहानपुर में स्टूडेंट्स के वैक्सीनेशन से पहले पेरेंट्स की अनुमति ली जा रही है। साथ ही खंडवा और इंदौर में किशोरों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि, कुछ किशोर सुई से डरते भी हुए दिखाई दिए। 





खंडवा में स्कूल में ही वैक्सीनेशन: खंडवा (Khandwa teeneger vaccination) में पहले दिन ही वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां वैक्सीनेशन की शुरुआत महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल से हुई। पहले छात्राओं को स्कूल प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोटिवेट किया और इसके बाद वैक्सीनेशन शुरू किया गया। स्कूल में ही रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीनेशन चल रहा है। पेरेंट्स ने स्कूल में ही वैक्सीनेशन को अच्छी पहल बताया है। खंडवा में 62 हजार 425 पात्र किशोर हैं। इनके लिए 259 स्कूल चिन्हित किए गए हैं। इनमें 181 सरकारी और 71 निजी स्कूल है। किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी अपील की है।





इंदौर में टीनएजर्स को कोविड प्रोटक्शन: इंदौर CMHO बी.एस. सैत्या ने बताया कि जिले में कुल 387 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में 272 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 115 हैं। 567 सत्र के माध्यम से 1 लाख 39 हजार 250 बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हर स्कूल में इसके लिए तीन रूम की व्यवस्था भी रहेगी। इसमें पहला रूम वेटिंग के लिए, दूसरा रूम वैक्सीनेशन के लिए तथा तीसरा रूम वैक्सीन के बाद बच्चों को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रहने के लिए रहेगा।  इंदौर (Indore school vaccination) में 1 लाख 39 हजार टीनएजर्स को डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केवल 15 हजार का ही हुआ है।





बुरहानुपुर में पेरेंट्स की अनुमति ली जा रही: (Burhanpur vaccination) यहां आज 28 हजार टीनएजर को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। प्रशासन ने बच्चों से आग्रह किया है कि वैक्सीनेशन के प्रति डरे नहीं और वैक्सीनेशन करे। वहीं वैक्सीनेशन से पहले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से लिखित परमिशन (Teeneger vaccination permission) भी ली जा रही है। वहीं, जिले में कलेक्टर के निर्देश पर रोको-टोको अभियान की शुरुआत की गई। 





भिंड में छात्रा बेहोश: जिले (Bhind teeneger vaccination) में 177 स्कूलों और चार कॉलेजों समेत 181 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर बच्चों को वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। CMHO अजीत मिश्रा ने बताया कि जिले में एक लाख दस हजार के करीब 15 से 18 साल की किशोर बच्चे हैं जिनको वैक्सीन की पहली डोज दी जाना है। वहीं, वैक्सीनेशन के लिए लाइन में खड़ी एक लड़की अचानक बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद स्कूल की टीचर ने उसे संभाला। कुछ देर बाद वह ठीक भी हो गई। इस बारे में CMHO ने बताया कि कई बार बच्चे घर से खाली पेट चले आते हैं, और काफी देर तक लाइन में लगे होने की वजह से थोड़ी सी दिक्कत आ जाती है। लेकिन इसमें कोई डरने वाली बात नहीं है।



Corona vaccination Teeneger vaccination Khandwa teeneger vaccination Indore school vaccination Burhanpur vaccination Teeneger vaccination permission Bhind teeneger vaccination 15 से 18 साल का वैक्सीनेशन