MP में लकवा मरीज से रेप: तांत्रिक ने पति को घर से बाहर भेजा, फिर टोटके के बहाने

author-image
एडिट
New Update
MP में लकवा मरीज से रेप: तांत्रिक ने पति को घर से बाहर भेजा, फिर टोटके के बहाने

इंदौर. यहां एक लकवा से पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म (Indore Rape) का मामला सामने आया है। ठोंगी ने तंत्र साधना के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया। असहनीय पीड़ा (paralyzed woman rape) से गुजर रही महिला इस वारदात का विरोध भी नहीं कर पाई। बाद में जब पति घर लौटा तो महिला ने पूरी आपबीति सुनाई। जिसके बाद 11 जनवरी को परिजन ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। 



पोटली लेकर पति को बाहर भेज दिया: दंपत्ति बड़वानी (Barwani) में रहता है। लकवा का इलाज कराने के लिए परिवार इंदौर के आजाद नगर आया था। आसिफ बाबा ने टोने-टोटके (Tona Totka rape) का झांसा देकर इलाज की बात कही। ठोंगी ने पीड़िता के पति को एक पोटली देकर 10 किलोमीटर दूर टोटके लिए भेज दिया था। जबकि महिला के बच्चे को दूसरे कमरे में सुला दिया। इसके बाद ठोंगी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।



अजमेर से लौटने के बाद करने लगा झाड़-फूंक: पुलिस बाबा आसिफ (Asif Baba record) के रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि वह 5 साल पहले अजमेर गया था। वहां से लौटकर झाड़-फूंक का काम करने लगा। वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे परिचित के माध्यम से जानकारी मिली थी कि आसिफ लकवे का इलाज कर सकता है। इसी कारण परिवार उसके झांस में आ गया। रेप के बाद तांत्रिक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी थी। तांत्रिक (Tantric) के जाने के बाद महिला ने अपनी आपबीति सुनाई। 


ajad nagar rape case Asif Baba record INDORE RAPE लकवा मरीज से रेप black magic rape Magic paralyzed woman rape Barwani