भोपाल. बीते कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में सत्ता के केंद्र में आदिवासी बने हुए हैं। 4 दिसंबर को टंट्या भील बलिदान दिवस के मौके पर एक बार फिर सरकार ने बड़ा कार्यक्रम किया। महू के पातालपानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल टंट्या की अष्टधातु मूर्ति का अनावरण किया। पातालपानी में शिुवराज ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ एक परिवार को तवज्जो दी।यह भी कहा कि जननायक टंट्या मामा की स्मृति में 4 करोड़ 55 लाख की लागत से पातालपानी में नवतीर्थ स्थल बनाया जाएगा। इसके बाद मुख्य आयोजन इंदौर के महू स्टेडियम में होगा। इसमें टंट्या मामा के वंशजों का भी सम्मान किया जाएगा।
और क्या बोले शिवराज?
पातालपानी में शिवराज ने ये भी कहा कि टंट्या की स्मृति में हर साल 4 दिसंबर को यहां मेला लगेगा। क्षेत्र का विकास किया जाएगा। उनकी स्मृतियों को संजोया जाएगा, जिससे देश को उनके व्यक्तित्व और बलिदान से प्रेरणा मिल सके।
आज पातालपानी में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री @vdsharmabjp ने क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा भील की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण किया। #KrantiSuryaGauravYatra #TantyaBhil pic.twitter.com/SFM000HLPb
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) December 4, 2021
पातालपानी में ये कार्यक्रम
टंट्या मामा बलिदान दिवस के मौके पर शिवराज और राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री @vdsharmabjp ने #KrantiSuryaGauravYatra रथ का स्वागत किया व जननायक टंट्या मामा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।#TantyaBhil pic.twitter.com/URxzYDp4QE
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) December 4, 2021