टंट्या बलिदान दिवस: CM ने मूर्ति का अनावरण किया, बोले- कांग्रेस ने परिवार को तवज्जो दी

author-image
एडिट
New Update
टंट्या बलिदान दिवस: CM ने मूर्ति का अनावरण किया, बोले- कांग्रेस ने परिवार को तवज्जो दी

भोपाल. बीते कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में सत्ता के केंद्र में आदिवासी बने हुए हैं। 4 दिसंबर को टंट्या भील बलिदान दिवस के मौके पर एक बार फिर सरकार ने बड़ा कार्यक्रम किया। महू के पातालपानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल टंट्या की अष्टधातु मूर्ति का अनावरण किया। पातालपानी में शिुवराज ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ एक परिवार को तवज्जो दी।यह भी कहा कि जननायक टंट्या मामा की स्मृति में 4 करोड़ 55 लाख की लागत से पातालपानी में नवतीर्थ स्थल बनाया जाएगा। इसके बाद मुख्य आयोजन इंदौर के महू स्टेडियम में होगा। इसमें टंट्या मामा के वंशजों का भी सम्मान किया जाएगा।

और क्या बोले शिवराज?

पातालपानी में शिवराज ने ये भी कहा कि टंट्या की स्मृति में हर साल 4 दिसंबर को यहां मेला लगेगा। क्षेत्र का विकास किया जाएगा। उनकी स्मृतियों को संजोया जाएगा, जिससे देश को उनके व्यक्तित्व और बलिदान से प्रेरणा मिल सके। 

पातालपानी में ये कार्यक्रम

टंट्या मामा बलिदान दिवस के मौके पर शिवराज और राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

BALIDAN DIWAS प्रतिमा इंदौर MP पातालपानी टंट्या भील बलिदान दिवस CM Shivraj Singh Chouhan मध्य प्रदेश में आदिवासी कार्यक्रम attend program Patalpani राज्यपाल मंगू भाई पटेल The Sootr Tantya Bhil मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Governor MANGU BHAI PATEL Indore