ग्वालियर में टीचर की आत्महत्या ने सबको चौंकाया, पॉलीथिन से चेहरा कसकर दी जान

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर में टीचर की आत्महत्या ने सबको चौंकाया, पॉलीथिन से चेहरा कसकर दी जान

ग्वालियर. यहां के सेंट जोसफ स्कूल में फिजिक्स पढ़ाने वाले एक टीचर ने बेहद अलग तरीके से सुसाइड कर लोगों को चौंका दिया है। टीचर ने आत्महत्या का जो तरीका अपनाया है वह किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं लगता। खुद को दमघोंट कर मारने के लिए फिजिक्स टीचर हेरी अलेकजेंडर ने अपने चेहरे को पॉलीथिन से पैक किया और गर्दन में सेलो टेप लगाया। ऐसा करने से वे सांस नहीं ले पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है। वहीं मृतक के परिजन इस घटना पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।  



सुसाइड का पहले भी कर चुका ट्राई : फिजिक्स टीचर हेरी अलेकजेंडर ने आत्महत्या करने का प्लान पहले से ही बना लिया था। वारदात को अंजाम देने से पहले वह स्कूल में थे, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने से करीब 2 घंटे पहले ही वे स्कूल से अपनी कार लेकर निकले। उनका स्कूल हर दिन 2 बजे बंद होता है। हेरी सुसाइड वाले दिन 12 बजे ही स्कूल से फ्लैट के लिए निकल गए। उनके स्कूल से लेकर फ्लैट तक का रास्ता करीब 22 मिनट का है, लेकिन हेरी को फ्लैट पर पहुंचने की इतनी जल्दी थी कि वो 22 मिनट की दूरी महज 8 मिनट में ही पूरा कर अपने फ्लैट में पहुंच गए। छावनी से थाटीपुर के बीच पड़ने वाले 4 ट्रैफिक सिग्नल पर भी वे नहीं रुके और उन्हें तोड़ते हुए सीधा अपने फ्लैट में पहुंचे और बेहद चौंकाने वाले तरीके से अपनी जान दे दी। मंगलवार रात फिजिक्स टीजर का शव उनके सुरेश नगर के एक फ्लैट में पड़ा मिला। 



घरवालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट : हेरी अपने परिवार के साथ हजीरा चौराहा में रहता था। वह सोमवार को स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद जब परिजनों को उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो, परिजनों ने हेरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हेरी की तलाश करते-करते परिजन सुरेश नगर पीतांबरा विला स्थित हेरी के फ्लैट में पहुंचे। यहां दरवाजा अंदर से बंद था, काफी आवाजें देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो, परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाते ही फर्श पर फिजिक्स टीचर का शव पड़ा था। शव की हालत को देखकर परिजन चौंक गए। परिजनों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने शव की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया था। 



पत्नी से अनबन की बात सामने आई : मृतक हेरी ने ग्वालियर के इंजीनियरिंग क़ॉलेज से एमटैक किया था। वह पढ़ने में बहुत अच्छा था। स्कूल में उसके पढ़ाने के तरीके की भी बहुत तारीफ की जाती थी। पत्नी फिलोमीन से शादी से उसकी दो बेटियां एलेक्सा (6 साल) और क्रिस्टल (3 साल) है। जांच में हेरी की उसकी पत्नी से अनबन की बात सामने आ रही है। 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Gwalior ग्वालियर SUICIDE आत्महत्या St. Joseph's School Physics Teacher Harry Alexander सेंट जोसफ स्कूल फिजिक्स टीचर हेरी अलेकजेंडर