MANDLA:सब जूनियर नेशनल वूशु स्पर्धा के लिए टीम रवाना, हिमाचल में अपना जौहर दिखाऐंगे मंडला के प्रतिभागी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
MANDLA:सब जूनियर नेशनल वूशु स्पर्धा के लिए टीम रवाना, हिमाचल में अपना जौहर दिखाऐंगे मंडला के प्रतिभागी

Mandla,Asgar Quraishi. 9 से 14 जुलाई 2022 तक मंडी हिमाचल प्रदेश में सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा  है जिसमें मध्यप्रदेश वूशु दल के 53 खिलाड़ी भाग लेंगे। मध्य प्रदेश  वूशु दल  में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल है जिसमें  मंडला जिले के छह खिलाड़ी शामिल होंगे। जून माह में 22 वीं सब  जूनियर वूशु स्पर्धा जो कि इंदौर में आयोजित की गई थी जिसमें जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था वही इस राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।



मंडला जिले के 6 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। मध्य प्रदेश वूशु संघ सचिव विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता मध्य प्रदेश वूशु दल की मुख्य प्रशिक्षक होंगी।  इस स्पर्धा में संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1300  खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल भाग लेंगे और इस स्पर्धा के चयनित खिलाड़ी आगामी दिसंबर में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय वूशु स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे ।

 


मंडला Wushu Competition मंडला जिले के छह खिलाड़ी Sub junior national सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा mandla Himachal Pradesh 53 खिलाड़ी भाग लेंगे Championship MP TEAM Mandla News मध्य प्रदेश वूशु दल हिमाचल प्रदेश