भोपाल में दिल का दौरा पड़ने से इंदौर के तहसीलदार श्रीकांत शर्मा का हुआ निधन

author-image
एडिट
New Update
भोपाल में दिल का दौरा पड़ने से इंदौर के तहसीलदार श्रीकांत शर्मा का हुआ निधन

इंदौर. इंदौर में पदस्थ तहसीलदार श्रीकांत शर्मा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है की दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी हालत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। हमेशा की तरह वो अपने काम में व्यस्त थे, वह कल रात तक संकुल में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। वे बेटे के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए भोपाल गए थे।  2 अप्रैल को उन्हें वहीं अटैक आया और मौत हो गई। अंतिम संस्कार रविवार को इंदौर में होगा।



भू-अभिलेख शाखा के थे प्रभारी



तहसीलदार श्रीकांत शर्मा बेटे के प्रवेश को लेकर भोपाल गए थे। उन्हे अचानक ही अटैक आ गया। अस्पताल पहुचनें तक वे दुनिया को छोड चुके थे। सूचना मिलते ही तत्काल एडीएम पवन जैन ने तहसीलदार बजरंग बहादुर को भोपाल रवाना किया। शर्मा गत माह ही इंदौर पदस्थ हुए थे। वे वर्तमान में भू-अभिलेख शाखा का प्रभार संभाल रहे थे।


इंदौर Indore हार्ट अटैक Heart Attack मेडिकल कॉलेज MEDICAL COLLEGE तहसीलदार Tehsildar Shrikant Sharma श्रीकांत शर्मा