नेता प्रतिपक्ष का दावा,ग्वालियर चम्बल से दिल्ली रैली में जाएंगे दस हजार लोग

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
नेता प्रतिपक्ष का दावा,ग्वालियर चम्बल से दिल्ली रैली में जाएंगे दस हजार लोग

ग्वालियर. मप्र के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहाकि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर दिल्ली में होने वाली रैली में ग्वालियर- चम्बल संभाग से दस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली । उन्होंने यह बात आज यहां मीडिया से बात करते हुए कही।



डॉ सिंह ने कहाकि पूरे देश की जनता त्राहि -त्राहि कर रही है। देश में जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से  मंहगाई से घरों का बजट दुगना हो गया है। बच्चों के दूध पर भी टेक्स लगाकर उन्हें कुपोषित करने की दिशा में पंहुंचाने का कुत्सित काम किया है। इसी बेरोजगारी मंहगाई ,अराजकता,और भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है। किसान ,मजदूर भुखमरी की कगार पर है । इन्ही मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान से देश प्रदेश से लाखों लोग दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार को जगाने का काम करेंगे।



मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट के मायने पूछने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहाकि ये लोग यहां से जनता का पैसा

लूटकर पैसे दिल्ली देने जाते हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर तंज कसते हुए कहाकि ये नागनाथ और सांपनाथ का मामला है कोई भृष्ट जाएगा और दूसरा आ जाएगा।

उन्होंने कहाकि प्रदेश में भ्रष्टाचार सारी सीमाएं पार हो गई है। प्रदेश में पंचायत और सहकारिता के सचिवों के घर छापे में करोड़ों रुपये मिल रहे हैं लेकिन बीजेपी



 पंचायत सेक्रेटरी के घर करोड़ों मिल रहे है । बीजेपी के लोगों के यहां छापे क्यों नही डाले जा रहे जबकि सबको पता है कि उन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है।


National President सोनिया गांधी Dr. Govind Singh Leader of Opposition कार्यकर्ता दिल्ली Activist Delhi डॉ. गोविन्द सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष sonia gandhi