इंदौर. यहां 24 जनवरी को मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन ने एक चैंपनियनशिप का आयोजन कराया। स्व. श्रीमती विद्यादेवी कक्कड़ मेमोरियल इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर ITF ग्रेड-5 टेनिस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें डेनिम यादव, दीप मुनीम ने बालक कैटगरी में प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि अमीषी शुक्ला और आन्या चौबे ने बालिका वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारी। हालांकि म.प्र. के ही रेहान मलिक और मनवर्धन राखेचा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।
इन्हें मिली जीत: इंदौर टेनिस क्लब पर खेली जा रही इस इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप के सोमवार से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू हुए। इसके पहले दौर के मुकाबलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनिम यादव ने पहले मैच में आर्यन अरोरा को 6-2, 6-1 से पराजित कर आसानी से प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, पांचवीं वरीयता प्राप्त दीप मुनीम ने वंश नंदल को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से पराजित कर अगले दौर प्रवेश किया। बालक वर्ग के अन्य मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त साहेब सोढ़ी ने तारकेश अशोकर को नजदीकी मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-2 से, चौथी वरीयता प्राप्त विनिथ मूतयाला ने काविन कार्तिक को 6-2, 6-1 से, छठीं वरीयता प्राप्त आकर्ष गांवकर ने म.प्र. के रेहान मलिक को 7-5, 6-0 से, सातवीं वरीयता प्राप्त क्रिश त्यागी ने जसमीत दुहान को 6-0, 6-2 से अजमीर शेख ने म.प्र. के मनवर्धन राखेचा को 6-3, 7-5 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आठवीं वरीयता प्राप्त अंश कुंडु को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पहले दौर के मुकाबले में कीर्तिवासन सुरेश ने अंश को आसानी से 6-1, 6-1 से पराजित कर स्पर्धा से बाहर कर दिया।
अमीषी ने किया उलटफेर: बालिका वर्ग में म.प्र. की अमीषी शुक्ला ने पहले दौर के मुकाबले में उलटफेर किया। अमीषी ने सातवीं वरीयता प्राप्त राधिका महाजन को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-3 से मात दी। वहीं म.प्र. की ही आन्या चौबे ने पहले दौर की बाधा आसानी से पार की। उन्होंने अजेनिका पुरी को 6-0, 6-0 से हराया। बालिका वर्ग के पहले दौर के अन्य मुकाबलों में शीर्ष क्रम की सोनल पाटील ने तानिया सराई को 6-1, 6-1 से, दूसरी वरीयता प्राप्त कशीश बोटे ने परी चावन को 6-0, 6-4 से, चौथी वरीयता प्राप्त नंदिनी दीक्षित ने काव्या नायर को 6-1, 6-0 से, छठीं वरीयता प्राप्त गौरी मंगांवकर ने तमन्ना पंवार को 6-1, 6-0 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई। बालिका वर्ग के पहले ही दौर में उलटफेर भी देखने को मिले। पांचवीं वरीयता नियती कुकर्ती और आठवीं वरीयता प्राप्त मिली चुघ को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। नियती को तन्वी दासारी ने 6-2, 6-3 से तथा मिली को दिवा भाटिया ने 6-4, 6-2 से पराजित किया।
रंगारंग अंदाज में हुआ शुभारंभ: भारतीय टेनिस महासंघ और म.प्र. टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ क्षेत्र क्रं. 1 के विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर विधायक विशाल पटेल, नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे, म.प्र. वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विद्याराज ग्रुप के निदेशक सलिल कक्कड़ और आईटीसी ट्रस्टी अर्जुन धूपर भी मौजूद थे। कार्यक्रम में संचालन साजीद लोदी ने किया।