रायसेन में गणेश विसर्जन समारोह में दो समुदाय में भड़का तनाव, जमकर हुई तोड़फोड़, धारा 144 लागू 

author-image
Ambuj Maheshwari
एडिट
New Update
रायसेन में गणेश विसर्जन समारोह में दो समुदाय में भड़का तनाव, जमकर हुई तोड़फोड़, धारा 144 लागू 

Raisen. मप्र के रायसेन जिले में शनिवार शाम उदयपुरा कस्बे में गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान दो समुदाय के बीच डीजे को आवाज कम करने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान हुई झड़प में कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घटना से नाराज एक पक्ष के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस को धारा 144 लागू कर भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज कराना पड़ा। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे एवं एसपी विकास शाहवाल घटना के बाद उदयपुरा पहुंच गए थे। यहां कानून व्यवस्था के लिए उदयपुरा के आसपास से पांच थानों सहित ज़िला मुख्यालय से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।



मूर्ति पर चप्पल फेंकी



रायसेन जिले के उदयपुरा में कोलीपुरा मोहल्ले (प्रेमनगर वार्ड 7) में गणेश विसर्जन के लिए एक झांकी का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान जब झांकी एक मदरसे के सामने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने डीजे की आवाज कुछ कम करने के लिए कहां। आयोजन समिति के लोगो का आरोप हैं कि जब जुलूस मदरसे के सामने से निकल रहा तब किसी ने गणेशजी की मूर्ति पर गर्म पानी और चप्पल फेंक दी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिससे गुस्साये लोगों ने थाने का घेराव कर दो दर्जन से अधिक वाहनों में की तोड़फोड़ आगजनी कर दी। वही जिस महिला ने गर्मपानी और चप्पल फेंकी वह एक वर्ग विशेष की बताई गई है।



भारी पुलिस बल तैनात



सूत्रों के अनुसार पुलिस ने महिला सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस थाने में आरोपियों को गिरफ्तार करने और मामला दर्ज करने को लेकर भारी भीड़ जमा हो गई थी इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। रायसेन से कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकाश कुमार शाहवाल भी मौके पर पहुंच गए थे। आसपास के थानों से पुलिस फोर्स भी उदयपुरा पहुंच गया है। रविवार सुबह से नगर में भारी पुलिस बल तैनात है। कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास सहवाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने अपील की जा रही है। शान्ति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है।



एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज



सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कानून व्यवस्था के लिए उदयपुरा के आसपास से पांच थानों सहित जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल बुलाकर मौके पर तैनात किया गया है. तब जाकर हालात काबू में आ सके। उसके बाद रेंज आईजी दीपिका सूरी, कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास शाहवाल ने रविवार को अलसुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। फिलहाल उदयपुरा शहर में जगह-जगह पुलिस बल और एसटीएफ की एक कंपनी तैनात की गई।


रायसेन में गणेश विसर्जन समारोह में तनाव रायसेन में दो समुदाय भिड़े Riots in Raisen रायसेन में दंगा Communal riot in Raisen Tension in Ganesh Visarjan Ceremony Communal Tension in Raisen गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव गणेश विसर्जन समारोह में तनाव