इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर कलेक्‍टर के सामने पहुंचा CRPF जवान, जानिए मामला

author-image
एडिट
New Update
इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर कलेक्‍टर के सामने पहुंचा CRPF जवान, जानिए मामला

सत्यनारयण सिंह, निवाड़ी. राहुल दांगी हत्‍याकांड (rahul dangi murder case) मामले में मृतक के भाई और सीआरपीएफ जवान ने सिस्‍टम की नाकामी से परेशान होकर प्रशासन से इच्‍छामृत्‍यु की मांग की है। सीआरपीएफ जवान लक्ष्मण दांगी ने जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पृथ्‍वीपुर विधायक शिशुपाल यादव के सामने इच्छा मृत्यु की मांग की। वहीं विधायक शिशुपाल यादव उन्हें सांत्वना व संबल देते नजर आए।



यह है पूरा मामला: दरअसल, 24 फरवरी को राहुल दांगी की पुरानी रंजिश के चलते पृथ्वीपुर के कैरीपुरा गांव में हाथ पैर काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली थी। बावजूद उसके परिजन इस मांग पर अड़े हैं, कि पृथ्वीपुर टीआई को हटाया जाए व घटना में अन्य आरोपी जिनके नाम नहीं लिखे गए हैं उनके नाम भी जोड़े जाएं। साथ ही वह आरोपियों के मकानों को जमींजोद किए जाने की मांग कर रहे थे।



कलेक्टर ने ये कहा: वहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज मृतक के भाई ने कलेक्टर के जरिए राष्ट्रपति को पत्र लिख इच्छा मृत्यु मांग की। इस पूरे मामले पर निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को पूरी संवेदनशीलता के साथ अब तक लिया है और आने वाले दिनों में भी वह इस पूरी घटना को संवेदनशीलता के साथ लेंगे। कोई भी अपराधी नहीं बच पाएगा। बहरहाल, सीआरपीएफ जवान लक्ष्मण दांगी की इच्छा मृत्यु की मांग के बाद जिले के पुलिस व प्रशासन दोनों में हड़कंप मच गया है।


TI नरेंद्र सूर्यवंशी पृथ्‍वीपुर विधायक niwari शिशुपाल यादव लक्ष्मण दांगी निवाड़ी राहुल दांगी हत्‍याकांड Narendra Suryavanshi Prithvipur MLA Shishupal Yadav Laxman Dangi Rahul Dangi murder case टीआई