ग्वालियर. आखिरकार कनाडा की युवती अनुप्रीत कौर का डेढ़ साल अटका मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) 15 दिसंबर को बन गया। द सूत्र (The Sootr) ने प्रशासन की हीला-हवाली को लेकर 14 दिसंबर को खबर चलाई थी। इसके बाद अफसरों ने तेजी दिखाई, जिसके चलते 48 घंटे में अनुप्रीत को मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया। अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने कैनेडियन एम्बेसी से बात की और ईमेल पर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गई। इसके बाद चंद घंटों में अनुप्रीत कौर और नवजोत सिंह रंधावा (पति) का मैरिज सर्टिफिकेट बन गया। अब दोनों अपनी चार महीने की बेटी के साथ कनाडा जा सकेंगे। इस मैरिज सर्टिफिकेट से अनुप्रीत अपने पति का स्पाउस वीजा (Spouse Visa) बनवा लेगी और आसानी से कनाडा जा सकेंगे। सर्टिफिकेट मिलने के बाद अनुप्रीत और नवजोत सिंह रंधाना काफी खुश हैं। सर्टिफिकेट ना मिलने के चलते नवजोत अपनी चार महीने की बच्ची के साथ ग्वालियर (Gwalior) के गोहद में रह रहे थे।
9 लाख खर्च किए
अनुप्रीत ने बताया कि इसके लिए मैं तीन बार इंडिया आ चुकी है। इसमें मेरे 9 लाख रुपए खर्च हो गए। मैंने एक बाबू को 10 हजार रुपए नहीं दिए तो हर बार किसी कागज का बहाना बनाकर हमारा मैरिज सर्टिफिकेट अटका दिया गया।
पिछले साल हुई थी शादी
40 वर्षीय अनुप्रीत कौर कनाडा (Canada Anupreet Kaur) में इंजीनियर है। उनके पति 26 वर्षीय नवजोत शेफ का काम करते हैं। दोनों की मुलाकात रूस में हुई थी। ग्वालियर में किले स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी में 7 नवंबर 2020 को दोनों की शादी हुई। गुरुद्वारे से मैरिज सर्टिफिकेट मिलने के बाद दोनों ने कलेक्ट्रेट में सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया।
डेढ़ साल में कलेक्ट्रेट के बाबूओं की वजह से दोनों का मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बन पाया। इससे परेशान होकर 14 दिसंबर को महिला ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। कनाडा में बेटी के बर्थ सार्टिफिकेट पर भी पिता का नाम नवजोत सिंह दर्ज है। पर ग्वालियर प्रशासन मैरिज सार्टिफिकेट नहीं बना रहा था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube