कोर्ट में पेश होने आए आरोपी को वकीलों और भीड़ ने पीटा, वकील के साथ की थी ठगी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
कोर्ट में पेश होने आए आरोपी को वकीलों और भीड़ ने पीटा, वकील के साथ की थी ठगी

GWALIOR. ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आज उस समय अफरा -तफरी मच गई जब कोर्ट में पुलिस कस्टडी में पेशी पर ले जाते वक्त  ठगी के एक आरोपी को  वहां खड़े लोगों ने  घेरकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस को पहले तो समझ ही नहीं आया क्योंकि मारपीट करने वालों में अनेक वकील भी थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को बचाया और फिर कोर्ट में पेश किया। बताया गया कि वकीलों की गुस्सा की वजह ये थी कि यह ठग जिस अपराध में पकड़ा गया है उसमें इसने एक एडवोकेट को ही शिकार बनाकर उनसे लाखों रुपये ठगे थे। 



वकील के खाते से उड़ गए थे दो लाख 



बताया गया कि पुलिस ने जयपुर से एक ठग को कल रात ही गिरफ्तार किया था जो झारखंड का रहने वाला है और उसने साइबर क्राइम के जरिये ठगी की थी। आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने जिला एवं सत्र न्यायालय में पहुँची।  जब पुलिस उसे लेकर सक्षम कोर्ट की तरफ जा रही थी इसी बीच लोगों को पता चला कि इसी आरोपी ने एक युवा एडवोकेट के साथ दो लाख रुपये की ठगी की है तो वकीलों में गुस्सा भड़क गया और जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट परिसर की गैलरी में आयी वकील और वहां खड़ी भीड़ उन पर पिल पडी। पहले तो  नहीं कि अचानक आखिर क्या हुआ  - तैसे आरोपी को भीड़  के पंजे से निकाला। 



मोबाइल का स्क्रीन शेयर कर की थी ठगी 



बताया गया कि पकडे गए आरोपी ने एक युवा एडवोकेट से मोबाइल की स्क्रीन शेयर कर उनके एकाउंट से दो लाख  रुपये उड़ाए थे। उन्होंने इसकी रिपोर्ट थाना सायबर क्राइम थाने   में की थी। लम्बी घेराबंदी के बाद एक आरोपी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया था जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया जहां यह  हो गयी। फिलहाल इंदरगंज थाना पुलिस इस मामले पर अपना मुंह नहीं खोल रही है जबकि मारपीट का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


Gwalior court ग्वालियर कोर्ट beating in court premises cyber thug advocate कोर्ट परिसर में पिटाई साइबर ठग एडवोकेट