Jabalpur. मध्य प्रदेश मेडीकल युनिवर्सिटी ने कई वर्षों से चले आ रहे परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। अब परीक्षार्थी को जिस सवाल का जवाब अच्छे से आता है उसे पहले लिख सकता है। इस बदलाव से प्रदेश के सभी मेडिकल स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा।
अब तक ये व्यवस्था थी
अभी तक मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में सवालों के जवाब क्रम के अनुसार ही देने होते थे। यदि किसी स्टूडेंट को पहले सवाल का जवाब ठीक तरह से नहीं मालूम है तो वह उसे बाद में नहीं लिख सकता। इसके लिए निर्धारित पहले सवाल के जवाब के स्थान पर ही लिखना पड़ेगा। इससे स्टूडेंट्स में फ्रस्ट्रेशन के कारण अवसाद आने लगता है और वे उन सवालों के जवाब भी भूल जाते थे जो उन्हें बेहतर तरीके से आते थे।
अच्छा बदलाव...
मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ प्रभात बुधौलिया का कहना है कि हमारी कोशिश है कि स्टूडेंट्स बिना किसी तनाव के परीक्षा दें। यह बदलाव उनके लिया बहुत अच्छा है। इससे बेहतर परिणाम आयेंगे।