SATNA: सहायक शिक्षक ने जमाई शराब की महफ़िल, खुद तो छलकाये जाम ग्रामीणों ने भी किया चियर्स

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
SATNA: सहायक शिक्षक ने जमाई शराब की महफ़िल, खुद तो छलकाये जाम ग्रामीणों ने भी किया चियर्स

SATNA. जिले के एक सहायक शिक्षक द्वारा विद्यालय के कक्षा में शराब की महफ़िल जमाने और ग्रामीणों के साथ पैग लगाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया गया है कि वीडियो मझगवां जनपद के प्राथमिक शाला चिल्ला (जैतवारा) का है। वीडियो में जो शिक्षक दिख रहे हैं उनका नाम अरुण गौतम बताया गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो एक हफ्ते पुराना कहा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अरुण गौतम शराब का आदी है। वह विद्यालय में कई बार शराब पीकर भी आता है। इधर, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय के संकुल प्राचार्य कृष्ण बिहारी शर्मा को जांच के निर्देश दिए हैं।

 



मनमाने मास्साबों के नमूने



27 जून 2022: मझगवां में चुनाव का प्रशिक्षण चल रहा था। शराबी के नशे में धुत माध्यमिक शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह वहां पहुँचा और हंगामा करने लगा।पुष्पेंद्र गौहानी विद्यालय में पदस्थ है।



26 मई 2022 : बिरसिंहपुर पुलिस ने सभापुर के शिक्षक झगडू प्रजापति की शराब बेचने के जुर्म में पकड़ा था।



11 नवंबर 2021:  अमरपाटन ब्लॉक के भीषमपुर संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला छैरहा के शिक्षक रामकृष्ण कोल शराब के नशे में विद्यालय पहुँचे और विद्यार्थियों से अभद्रता की।



19 जुलाई 2014 : मैहर के पथरहटा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सुनील सिंह शराब के नशे की हालत में मिले। तब हेडमास्टर ने इनकी शिकायत भी की थी और फिर कार्यवाही भी हुई।


शराबी शिक्षक Jaitwara viral news सतना न्यूज़ Drunk teacher MP News Liquor teacher Satna News Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी वायरल वीडियो Viral Video जैतवारा वायरल न्यूज़ विद्यालय में महफ़िल