NARSINGHPUR:नरसिंहपुर में कुएं में गिर गया था काला हिरण, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद बचाई हिरण की जान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
NARSINGHPUR:नरसिंहपुर में कुएं में गिर गया था काला हिरण, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद बचाई हिरण की जान

Narsinghpur, Dharmesh Sharma. नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा बरमान वन परिक्षेत्र से लगे गांव खुमेरखेड़ा में जंगल से भटककर आया काला हिरण 30 फिट गहरे कुएं में जा गिरा। ग्रामीणों को जब कुएं में हिरण के गिरे होने का पता चला तो वन विभाग को सूचना दी गई। दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण को बचाने के लिए वन विभाग की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और फिर 4 घंटे तक हिरण को बचाने रेस्क्यू अभियान चलाया गया। 



कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका हिरण



वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेशचंद जादम ने बताया कि ग्रामीणों ने जब हिरण के कुएं में गिरने की सूचना दी तो उन्होंने डिप्टी रेंजर राजेंद्र पटेल, 4 वन रक्षकों और 5 सुरक्षा श्रमिकों को मौके पर भेजा। टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। कुएं में एक व्यक्ति रस्सी के सहारे जाली लेकर उतारा गया और काफी देर में घबराए हुए हिरण को जाल के जरिए बाहर निकाला गया। 



घंटे भर ऑब्जर्वेशन के बाद जंगल में छोड़ा गया हिरण



दरअसल ऐसे मौकों पर हिरण और उसकी प्रजाति के वन्यजीव सदमे में चले जाते हैं जिससे उनकी जान भी चली जाती है। वन विभाग की टीम ने हिरण को निकालकर उसकी आंखें ढंक दीं और करीब 1 घंटे तक उसे सामान्य होने दिया गया। इस दौरान उसकी हल्की चोटों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद हिरण को जंगल में छोड़ दिया गया। 


RESQUE IN WELL तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेशचंद जादम बरमान वन परिक्षेत्र वन विभाग Narsinghpur News BLACK DEER नरसिंहपुर Narsinghpur काले हिरण TENDUKHEDA रेस्क्यू अभियान