Singrauli. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पंचायत ने 32 साल की एक तलाकशुदा (divorced) महिला की शादी उसके 16 साल के प्रेमी से करा दी। दरअसल 16 साल के इस नाबालिग लड़के के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। बाद में जब इस बात की भनक नाबालिग लड़के की 32 साल की प्रेमिका को लगी तो उसने प्रेमी के घर जाकर बवाल खड़ा कर दिया। दोनों का ये मामला पंचायत तक पहुंच गया। इसके बाद पंचायत में सरपंच ने 32 साल की तलाकशुदा महिला की शादी उसके नाबालिग प्रेमी से करवा दी।
प्रेमी का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो भड़की प्रेमिका
दरअसल सिंगरौली के खुटार गांव में रहने वाले नाबालिग लड़के के परिजनों ने उसकी शादी कोयलखुथ गांव की एक युवती के साथ तय कर दी थी। दोनो का विवाह 15 मई को होना था। लेकिन इस बीच इस बात की भनक लड़के की 32 साल की एक तलाकशुदा प्रेमिका को लग गई। इसके बाद नाबालिग की प्रेमिका भड़क गई। वे 8 मई को अपने नाबालिग प्रेमी के घर पहुंची। वहां जाकर उसने बवाल करना शुरू कर दिया। दोनों का ये मामला इतना बढ़ गया कि बात पंचायत (panchayat) तक पहुंची गई।
सरपंच ने करवाई शादी
ये मामला पंचायत तक पहुंचने के बाद सरपंच ने ये मामला शांत करवाया। उन्होंने तलाकशुदा महिला की शादी उसके नाबालिग प्रेमिका से करवाने का फरमान सुनाया। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गईं। लेकिन इतने में नाबालिग लड़के का रिश्ता परिजनों ने जहां तय किया था, वे लोग वहां पहुंच जाते है। इसके बाद इस मामले में और भी ज्यादा हंगामा होने है। गांव के सरपंच (head)ने सभी लोगों के सामने तलाकशुदा महिला और उसके नाबालिग प्रेमी की मर्जी पूछी। दोनों ही एक-दूसरे के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
इतनी बार हो चुका है महिला तलाक
सूत्रों के मुताबिक महिला की ये तीसरी शादी है। उसकी पहले भी दो बार शादी हो चुकी है और वे दोनों पति से तलाक ले चुकी है। अब महिला ने 16 साल के इस नाबालिग लड़के से शादी की। फिलहाल महिला गर्भवती (Pregnant) है।
गांव के सरपंच पर लगा ये आरोप
दोनों की शादी होने के बाद नाबालिग लड़के के परिवार वालों का आरोप है कि गांव के सरपंच ने उनके बेटे की शादी महिला के साथ जबरदस्ती करवाई है। उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। यहां तक की परिजन एसपी (SP)कार्यालय भी गए। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि नाबालिग लड़के के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि वे इस मामले की जांच कर रहे है।