Jabalpur. मातृभूमि की रक्षा के लिए जीवन को न्यौछावर करने वाली गोण्डवाना साम्राज्ञी रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। जबलपुर पहुंचे सीएम ने ऐलान किया है कि रानी दुर्गावती के बलिदान की शौर्यगाथा को मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा जनजातीय नायकों को सम्मान देती आ रही है।
समाधि स्थल बारहा पहुंचे सीएम शिवराज
अकबर की सेना से लोहा लेते हुए रानी दुर्गावती ने जबलपुर के बरगी इलाके के ग्राम बारहा के नर्रई नाला क्षेत्र में खुदको मातृभूमि के लिए बलिदान किया। उनके बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान बारहा पहुंचे और रानी को पुष्पांजलि दी। इस दौरान सीएम ने पौधा रोपकर हरियाली का भी संदेश दिया।
सुबह भंवरताल पार्क में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले सुबह भंवरताल पार्क में रानी दुर्गावती के महान शौर्य को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आयोजित मैराथन को मशाल थमाकर गंतव्य पर रवाना किया।