Betul. हर कोई अपनी शादी (marriage) अलग तरीके और धूमधाम से करना चाहता है। अपनी वेडिंग को खास बनाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। कुछ दूल्हे कार,घोड़ी,बग्घी,बाइक(bike),ट्रैक्टर(tractor) लेकर बारात में पहुंचते हैं। वे शादी को काफी यूनिक बनाने की कोशिश करते हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के बैतूल(Betul) से एक ऐसा मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हे ने अपनी शादी में कुछ हटकर किया। वो JCB लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्तों के साथ JCB पर डांस भी किया। इस शादी के हर जगह चर्चे हो रहे हैं।
JCB पर बैठकर मंडप पहुंचा दूल्हा
जानकारी के मुताबिक राजगढ़(Rajgarh) में टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) में नौकरी करने वाले अंकुश जायसवाल (Ankush Jaiswal) की 22 जून को पाढ़र में रहने वाली स्वाति के साथ शादी थी। बता दें स्वाति(Swati),संजय मालवीय(Sanjay Malviya) की बेटी है। बताया जा रहा है कि अंकुश के परिजन ने पहले बारात ले जाने के लिए घोड़ी फाइनल की थी। लेकिन बाद में अंकुश ने JCB पर बैठकर ही दुल्हनिया को लेकर आने का फैसला लिया। बाद में वे जब बारात लेकर स्वाति के घर पहुंच रहे थे, तो उन्होंने रास्ते में अपने दोस्तों के साथ JCB पर खूब डांस भी किया। अंकुश सिविल इंजीनियर(civil engineer) है।
काम के लिए प्यार दिखाने के लिए ऐसा किया
बताया जा रहा है कि अंकुश को रोजाना JCB से काम पड़ता है। अपने इसी काम के लिए प्यार दिखाने के लिए वे JCB पर बैठकर मंडप पहुंचे।