इंदौर. मध्यप्रदेश की इंदौर नगर निगम ने इस साल का बजट आवंटित किया है। इस साल का बजट 7262 करोड़ रुपए का होगा। इस बजट में पानी, तालाब, सड़कें और सफाई के लिए भारी-भरकम राशि का प्रावधान किया गया है। शहर के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाली सड़कों के लिए बजट 10 प्रतिशत बढ़ाकर 130 करोड़ रुपए कर दिया गया है। वहीं, नर्मदा जल योजना के चतुर्थ चरण, पानी की टंकियों के निर्माण आदि के लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। निर्वाचित परिषद की अनुपस्थिति में बजट निगम प्रशासक, कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पेश किया। इंदौर नगर निगम का पिछला बजट 5200 करोड़ रुपए का था।
ये सड़कें बनेंगी
- किली मैदान से सुपर कॉरिडोर-बड़ा बांगड़दा।
इस समय बिचौली हप्सी से नायता मूंडला तक और भंवरकुआ से तेजाजी नगर (खंडवा रोड) का सड़क निर्माण चल रहा है। इनके लिए भी सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
नर्मदा के लिए दो हजार करोड़ रुपए
नर्मदा के चतुर्थ चरण के लिए नई पाइप लाइन बिछाने, पानी की टंकियों के निर्माण आदि के लिए दो हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। तालाबों के सुधार पर 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मौजूदा सीवरेज लाइन को बदलने और नई लाइन डालने पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
सफाई के लिए 350 करोड़ रुपए
स्वच्छ भारत मिशन के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के लिए राशि में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सफाई पर कुल 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर दो सौ टन क्षमता का कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्लांट बनाने का प्रावधान किया गया है। इस पर दस करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सफाई के लिए एनजीओ, जनजागरूकता आदि अभियान पर 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 250 करोड़ रुपए सफाई कर्मचारियों के वेतन आदि पर खर्च होगा।
ये प्रावधान भी किए
- हर वार्ड में हॉकर जोन।