SEHORE : VIT में 7 छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, प्रबंधन ने लगाया 5-5 हजार का जुर्माना; गृह मंत्री ने की स्टूडेंट्स की वकालत

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
SEHORE : VIT में 7 छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, प्रबंधन ने लगाया 5-5 हजार का जुर्माना; गृह मंत्री ने की स्टूडेंट्स की वकालत

SEHORE. सीहोर में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 7 छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने के कारण 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बीटेक सेकंड ईयर के ये छात्र कुछ दिन पहले हॉस्टल रूम में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे। इस मामले को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए साफ कर दिया है कि छात्रों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा, प्रबंधन से बात हो गई है उन्हें समझाइश दे दी गई है। गृह मंत्री ने कहा कि छात्र अगर भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ेंगे तो फिर कहां पढ़ेंगे। फिलहाल इस मामले में कलेक्टर को जांच के आदेश दिए गए हैं।



वीडियो देखें..





हॉस्टल में करीब 20 छात्र पढ़ रहे थे हनुमान चालीसा



इस मामले में बताया जा रहा है कि हॉस्टल के रूम में करीब 20 छात्र एक साथ हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे। मैनेजमेंट से इस मामले की शिकायत अन्य वर्ग के छात्रों ने की। इसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर छात्रों की अगुवाई कर रहे 7 छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने का नोटिस जारी किया गया। वीआईटी प्रबंधन के अनुसार रूम में व्यक्तिगत रूप से कोई पूजा-पाठ करता है तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन सामूहिक रूप से बिना किसी अनुमति के इस तरह के आयोजन नहीं किए जा सकते। भले ही वे रूम के भीतर ही क्यों न हों। इस मामले में वार्डन से रिपोर्ट ली गई थी। इस मामले का छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।



गृह मंत्री ने वीआईटी प्रबंधन को लगाई फटकार



छात्रों का आरोप है कि दूसरे वर्ग के जूनियर छात्रों ने मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की थी और कहा था कि वे भी सामूहिक रूप से ऐसा करेंगे। इसके बाद प्रबंधन ने हनुमान चालीसा पढ़ने वाले 7 छात्रों पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया लेकिन ये मामला गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा। खुद छात्रों ने और उनके अभिभावकों ने इस घटना की जानकारी फोन पर गृह मंत्री को दी। मामला सामने आने के बाद गृह मंत्री ने वीआईटी प्रबंधन को फटकार लगाई और जुर्माने का आदेश वापस लेने के लिए कहा। वहीं इस मामले की जांच का जिम्मा सीहोर कलेक्टर को सौंपा गया है।


Sehore बयान हनुमान चालीसा पढ़ी वीआईटी management MP News VIT मध्यप्रदेश की खबरें MP Home Minister Narottam Mishra प्रबंधन जुर्माना Fine सीहोर statement मध्यप्रदेश The case of reading Hanuman Chalisa गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा