आचार संहिता ने रोका महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, पीएम का दौरा निरस्त

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आचार संहिता ने रोका महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, पीएम का दौरा निरस्त

Ujjain. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 जून को उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने आने वाले थे। जिसकी तैयारियां जोरे शोरो से चल रही थी। लेकिन इसी बीच पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों का ऐलान होने के साथ आचार संहिता लगते ही पीएम मोदी का कार्यक्रम निरस्त हो गया। माना जा रहा है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद ही पीएम मोदी उज्जैन का दौरा कर सकेंगे। हालांकि अभी इसकी अगली तारीख तय नहीं हुई है। पीएम का दौरा चुनाव परिणाम आने के बाद ही तय होगा।



 





महाकाल विस्तारीकरण का होना है लोकार्पण







सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद पीएम मोदी को निमंत्रण देने दिल्ली गए थे। उज्जैन में 752 करोड़ रुपये से चल रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के प्रथम फेज में महाकाल पथ, रूद्र सागर, विश्राम धाम के कार्यों का लोकार्पण होना था। जून के महीने में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित था। महाकालेश्वर के दर्शन कर पीएम मोदी महाकाल विस्तारीकरण योजना के पहले चरण का लोकार्पण करने आने वाले थे। इसके चलते प्रशासन तैयारी कर रहा था। अधूरे काम भी तेजी से पूरे किए जा रहे थे। 





महाकाल मंदिर का बढ़ेगा क्षेत्रफल







विस्तारीकरण काम के बीच जून 2022 में महाकाल पथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। त्रिवेणी संग्रहालय के करीब से महाकाल पथ का बड़ा द्वार बन रहा है। अब महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 9 अलग अलग द्वार रहेंगे। महाकाल मंदिर के सामने का मार्ग 70 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके बाद महाकाल मंदिर चौराहे तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा। जेके सीमेंट 4.5 करोड़ रुपये की धर्मशाला बनाकर मंदिर को सौंपेगा। इससे महाकाल मंदिर क्षेत्र 2.2 हेक्टर से बढ़कर 20 हेक्टर से अधिक हो जाएगा।





महाकाल के भक्तों को मिलेगी यह सुविधा







महाकाल कॉरिडोर में फेसिलिटी सेंटर बन रहा है। इसमें जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, पेयजल और अन्य सुविधाएं होंगी। पब्लिक प्लाजा में यात्रियों के लिए कियोस्क सेंटर, टिकट काउंटर, पब्लिक टॉयलेट्स होंगे। उज्जैन महाकालेश्वर वाटिका में गणेश कुंड और नंदी द्वार, सप्त ऋषि सहित शिव स्तंभ, कमल कुंड, टिकट घर, मुक्ताकाशी रंगमंच, ई-रिक्शा स्टेशन, अल्प आहार क्षेत्र और छायादार बैठक स्थान बनाया जाएगा। महाकाल मंदिर स्थित आगंतुक सुविधा के लिए 210 मीटर लंबे पुल के जरिए जोड़ा जाएगा। इसके अलावा महाकाल मंदिर परिसर को अत्याधुनिक और आकर्षक लाइट और साउंड के जरिए प्रकाशित किया जाएगा। पार्किंग, सूचना केंद्र, कोटि तीर्थ एवं रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीनशॉट, आपातकालीन प्रवेश द्वार और निर्गम मार्ग को भी डेपलव किया जा रहा है।



PM Narendra Modi code of conduct आचार संहिता Ujjain महाकाल उदघाटन corridor MAHAKAL inaugration pm visit canceled गलियारा दोपहर नरेंद्र मोदी दोपहर का दौरा रद्द